शरारती तत्व ने कलेक्ट्रेट कार्यालय बोर्ड पर फेंका गोबर,आम लोगो में नाराजगी, शरारती तत्व पर हो कार्यवाही

बालाघाट. आज सुबह-सुबह जब लोग कलेक्ट्रेट जाने मुड़े तो देखा कि कलेक्ट्रेट बोर्ड पर किसी शरारती तत्व ने गोंबर फेंक दिया है, यह नजर, आम लोगों को तो आया लेकिन कार्यालय पहुंचने वाले किसी अधिकारी को यह नजर नहीं आया, यह आश्चर्य का विषय है. लोगों का कहना है कि यह गोबर, शरारती तत्व ने बोर्ड पर नहीं बल्कि कलेक्टर पर फेंका है, ऐसे शरारती तत्व पर कार्यवाही होना चाहिये.

हालांकि यह साफ नहीं है कि गोबर किसने फंेका है, लेकिन सुबह-सुबह जब कलेक्ट्रेट कार्यालय के बोर्ड पर जब लोगों ने गोबर फेंका देखा तो लोगों ने नाराजगी के साथ ही यह भी आश्चर्य जाहिर किया कि कलेक्ट्रेट कार्यालय के बोर्ड पर गोबर फेंके जाने के बावजूद किसी अधिकारी को नहीं दिखा क्या? जिस पर लोगों ने कार्यवाही की मांग की है.

कलेक्ट्रेट कार्यालय के बोर्ड पर नहीं कलेक्टर पर फंेका है गोबर-महेश मेश्राम

कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे महेश मेश्राम ने कहा कि कलेक्ट्रेट कार्यालय के बोर्ड पर गोबर फेंका गया है, जो गलत है और ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जानी चाहिये. यह गोबर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बोर्ड पर नहीं बल्कि कलेक्टर पर फंेका गया है, ऐसे शरारती तत्व पर कार्यवाही की जानी चाहिये.

यह काम गलत है-गजानन साहू

मॉयल कर्मी गजानन साहू, मॉयल के किसी काम से कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, जहां उन्होंने देखा कि, कलेक्ट्रेट कार्यालय के बोर्ड पर गोबर फेंका गया है, जिसे अधिकारियों द्वारा अब तक नहीं देखा जाना, आश्चर्य का विषय है, ऐसी गंदी हरकत करने वालो पर कार्यवाही होनी चाहिये.


इनका कहना है

कलेक्ट्रेट कार्यालय के बोर्ड पर जिसने भी गोबर फेंका है, उसकी सीसीटीव्ही से जांच कर कार्यवाही की जायेगी.

डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, कलेक्टर


Web Title : MISCREANTS THROW COW DUNG ON COLLECTORATE OFFICE BOARD, RESENTMENT AMONG COMMON PEOPLE, ACTION TAKEN AGAINST MISCREANTS