उत्कृष्ट विधायक पुरस्कार से सम्मानित विधायक सुश्री हीना कावरे, भाजपा सरकार में दूसरी बार मिला सम्मान

बालाघाट. 26 सितम्बर को मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसरोवर हाल में विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम,  मध्यप्रदेश शासन के गृह एवं संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा, पूर्व मंत्री पी. सी. शर्मा एवं अन्य विशिष्ट जनो की गरिमामय उपस्थिति में लांजी क्षेत्र की विधायक सुश्री हीना कावरे को उत्कृष्ट विधायक का पुरुस्कार प्रदान किया गया.  भाजपा सरकार में दूसरी बार विधानसभा पूर्व उपाध्यक्ष युवा नेत्री सुश्री हीना कावरे श्रेष्ठ विधायक चुनी गई. इससे पहले भी 2018 में भाजपा की ही सरकार में उन्हें उत्कृष्ट विधायक के लिए चुना गया था. जो ना केवल कांग्रेस बल्कि जिले के लिए गौरव की बात है.  

यही नहीं बल्कि तत्कालीन कांग्रेस शासनकाल में तीन दशक पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए उन्होंने कांग्रेस में विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया गया था. 10 जनवरी 2019 को सबसे कम उम्र की विधानसभा उपाध्यक्ष होने की भी उपलब्धि उन्हीं के नाम है. पिता से विरासत में मिली राजनीति में पिता की मृत्यु और मां के राजनीति नहीं करने के निर्णय के बाद बेटी सुश्री हीना कावरे ने राजनीति में कदम बढ़ाया और 2013 में लांजी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रमेश भटेरे को बड़े अंतर से चुनाव हराकर पहली बार वह विधानसभा पहुंची. विधानसभा में उनके कार्यो के चलते क्षेत्र की जनता ने पुनः 2018 में लगातार दूसरी बार चुनाव में जीत का सेहरा पहनाया. इस चुनाव में एक बार फिर सुश्री कावरे ने अपने चिर-परिचित प्रतिद्वंदी भाजपा के रमेश भटेरे को पटखनी दी थी. आज वह जिले में कांग्रेस की एक बड़ी नेता के रूप में उभरकर बालाघाट की कांग्रेस राजनीति में काफी ताकतवर नेता बन गई है. एक तरह से वह बालाघाट जिले में छोटी उम्र के बावजूद एक बड़ी लीडर के रूप में देखी और पहचानी जाने लगी है.   जिन्हें एक बार फिर विधानसभा की श्रेष्ठ विधायक के तौर पर चुना गया है. जिन्हें विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उत्कृष्ट विधायक पुरस्कार से नवाजा गया. कांग्रेस विधायक सुश्री हीना कावरे को दूसरी बार श्रेष्ठ विधायक चुने जाने पर जिलेभर के कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई प्रेषित की है.


Web Title : MLA HEENA KAVRE HAS BEEN HONOURED WITH THE OUTSTANDING MLA AWARD FOR THE SECOND TIME IN THE BJP GOVERNMENT.