महाकुंभ में गई एक सैकड़ा से ज्यादा बसें भोपाल रवाना, यात्रियों को उठानी पड़ सकती है परेशानी

बालाघाट. 25 सितंबर अर्थात आज प्रदेश के भोपाल के जंबूरी मैदान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा महाकुंभ का आयोजन किया गया है. बालाघाट से सौ से सवा सौ बसे, भाजपा महाकुंभ में बालाघाट और मंडला के भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर गई है, यह और बात है कि आज तक बस संचालकों को शासकीय कार्यक्रम में लगे बसों का किराया नहीं मिला है, लेकिन बस एशोसिएशन पदाधिकारी का कहना है कि भोपाल महाकुंभ के लिए लगी बसों को पूरा पेमेंट मिल गया है और बसों को परमिट के साथ भेजा गया है.

जिले से सौ से सवा बसों के भोपाल महाकुंभ में चले जाने से निश्चित ही उस मार्ग पर यात्रियों को यात्रा के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, जिस मार्ग पर भोपाल महाकुंभ में गई बसो का परिवहन होता था. हालांकि बस एशोसिएशन सचिव श्याम कौशल का मानना है कि ऐसी स्थिति नहीं आयेगी. उन्होंने बताया कि बालाघाट में लगभग साढ़े तीन सौ बसे है, हां यह जरूर है कि जिस मार्ग पर तीन बसें चलती थी, उस मार्ग पर एक ही बस चलेगी. चूंकि अभी बारिश का मौसम है और यात्री बसो में यात्री भी उतने सवार नहीं होते है तो ज्यादा दिक्कत नही होगी और बस केवल 24 घंटे के लिए गई है, जो आज गई है और कल वापस हो जायेगी. बावजूद इसके सौ से सवा बसों के भोपाल महाकुंभ में चले जाने से यात्रा के लिए यात्रियों को होने वाली परेशानी से इंकार नहीं किया जा सकता.


Web Title : MORE THAN 100 BUSES LEFT FOR BHOPAL FOR MAHA KUMBH, PASSENGERS MAY HAVE TO FACE PROBLEMS