पिल्लर से टकराई मोटर साइकिल, युवक की हालत गंभीर

बालाघाट. जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बहिया टिकुर निवासी 19 वर्षीय युवक की मोटरसाइकिल, खैरगोंदी नाला के समीप पिल्लर से टकरा गई. जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक को लालबर्रा अस्पताल से रिफर पर जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार बहियाटिकुर निवासी घायल युवक 19 वर्षीय शैलेंद्र पिता मक्खन सिंह धुर्वे, दोस्तों के साथ शादी में शामिल होने के लिए गया था. जहां से वह वापस लौट रहा था कि तभी मोटरसाइकिल में एक पिल्लर से टकरा गई. जिसके बाद मोटर सायकिल सहित जमीन पर गिरने से शैलेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए लालबर्रा अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देख उसे जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया.  


Web Title : MOTORCYCLE COLLIDES WITH PILLAR, YOUTHS CONDITION CRITICAL