मोटर सायकिल की भिड़ंत, एक की मौत, चार घायल

बालाघाट. ग्रामीण थाना अंतर्गत अम्बामाई सोनबिहरी नाले के पास 10 सितंबर की अपरान्ह 3-4 बजे के बीच दो मोटर सायकिल की आपसी भिड़ंत में एक की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गये. हालांकि मोटर सायकिल में बैठे मासुम बच्चों को कोई चोटें नहीं है.

मिली जानकारी अनुसार उगली थाना के मोहबर्रा निवासी 28 वर्षीय अखिलेश पिता नारायण नगपुरे अपनी 23 वर्षीय पत्नी सोनल नगपुरे, 42 वर्षीय सास गणेशी पति किशोर सुलाखे और बच्चें के साथ मोटर सायकिल से पांजरा अपने ससुराल आ रहे थे. जबकि दूसरी गाड़ी में चांगोटोला थाना अंतर्गत बसेगांव मोहगांव निवासी 28 वर्षीय निकेश पिता काशीराम मदनकर, पत्नी 24 वर्षीय प्रिया पति निकेश मदनकर और मासुम बच्ची के साथ अन्य मोटर सायकिल में आगे जा रहे थे. इस दौरान सोनबिहरी नाले के पास हुई दोनो मोटर सायकिल भिड़ंत में वाहन में सवार सभी लोग गाड़ी सहित सड़क और सड़क किनारे गिर पड़े. जिससे मोहबर्रा निवासी अखिलेश पिता नारायण नगपुरे की मौत हो गई. अस्पताल से घायल अखिलेश की मौत की तहरीर मिलने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के उपरांत शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. जहां कुछ घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है, वही अन्य घायलों को बेहतर उपचार के लिए रिफर किया गया है.


Web Title : MOTORCYCLE COLLISION KILLS ONE, INJURES FOUR