पेड़ से टकराई मोटर सायकिल, चालक की मौत, एक घायल

बालाघाट. लामता थाना अंतर्गत नेवरगांव स्थित मोगली ढाबा के आगे तेज रफ्तार मोटर सायकिल के पेड़ से टकराने जाने के कारण मोटर सायकिल चालक की मौत हो गई. जबकि पीछे बैठा एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने घायल को लामता अस्पताल भिजवाया. वही मृतक के शव को बरामद कर उसे पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया है. घायल किरनापुर थाना अंतर्गत खारा निवासी 45 वर्षीय खेमलाल पिता बाबूलाल हीवारे का अस्पताल में ईलाज चल रहा है. घटना गुरूवार 16 दिसंबर की दोपहर 2 बजे की है.  

मिली जानकारी अनुसार खेमलाल बाजा-बजाने का काम करता है, जो चांगोटोला के महु से वारासिवनी थाना अंतर्गत कायदी निवासी 40 वर्षीय ऋषभ पिता नंदकिशोर सोरले के साथ मोटर सायकिल से कायदी आ रहे थे. वाहन को ऋषभ सोरले चला रहा था, जबकि खेमलाल पीछे बैठा था. दोपहर लगभग 2 बजे तेज गति से वाहन चला रहे ऋषभ सोरले की मोटर सायकिल नेवरगांव स्थित मोगली ढाबा के आगे एक पेड़ से टकरा गई. जिससे ऋषभ सोरले को गंभीर चोटें आने पर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि खेमलाल को दाहिने आंख के ऊपर, बांये कान के पास, छाती और पैर की जांघ में अंदरूनी चोटें आई है. बहरहाल पुलिस ने मामले में अपराध कायम कर जांच में लिया है.  


Web Title : MOTORCYCLE HITS TREE, DRIVER KILLED, ONE INJURED