ज्योतिबाफुले जयंती पर शहर में निकली मोटर सायकिल रैली, नेत्र शिविर, फल वितरण का आयोजन, महात्मा ज्योतिबाफुले जयंती पर वक्ताओं ने रखे विचार

बालाघाट. समाज सुधारक और समाज को नई दिशा देने वाले महात्मा ज्योतिबाफुले की 195 वीं जयंती 11 अप्रैल को मरार माली समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई. प्रातः सरेखा स्थित महात्मा ज्योतिबाफुले चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. जिसके उपरांत सरेखा सामाजिक भवन से एक रैली निकाली गई. जो बायपास मार्ग, संविधान चौक, बैहर रोड होते हुए रानी अवंतीबाई चौक, काली पुतली चौक, अम्बेडकर चौक, हनुमान चौक होते हुए पुनः महात्मा ज्योतिबा फुले चौक पहुंची. जहां मंचीय कार्यक्रम का आयोजन आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री, मरार माली जिलाध्यक्ष रमेश नागेश्वर सहित अन्य अतिथियों की मौजूदगी में किया गया.  

गौरतलब हो कि 11 अप्रैल, 1827 को जन्मे महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज में महिलाओं के उत्थान के लिए काफी कार्य किये. यही नहीं उन्होंने महिलाओं के लिए देश का पहला महिला शिक्षा स्कूल खोला था. इसके अलावा वो भारतीय समाज में होने वाले जातिगत आधारित विभाजन और भेदभाव के कट्टर दुश्मन थे. जिन्होंने अपनी पत्नी सावित्री बाई फुले को पढ़ाया और महिलाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित किया. बाद में पत्नी सावित्रीबाई फुले आगे चलकर देश की पहली महिला अध्यापिका बनीं.  

सामाजिक नेता और पार्षद रामभाऊ पंचेश्वर ने बताया कि 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की 195 वीं जयंती मनाई गई. 11 अप्रैल को सर्वप्रथम प्रातः 8 बजे महात्मा ज्योतिबा फुले और मां सावित्री बाई फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. जिसके बाद एक मोटर सायकिल रैली निकाली जायेगी.  

जिला मरार माली समाज एवं सरेखा मरार माली समाज के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर सरेखा भवन से मोटर सायकिल रैली महात्मा ज्योतिबा फुले चौक से बायपास होते हुए बैहर रोड से रानी अवंतीबाई चौक, काली पुतली चौक, आंबेडकर चौक, सर्किट हाउस मार्ग से सरेखा महात्मा ज्योतिबा फुले चौक पहुंची. जहां मंचीय कार्यक्रम के साथ ही बच्चों को बिस्कुट, फल वितरण, शीतल पेय वितरण के साथ ही सामाजिक भवन में नेत्र शिविर का आयोजन किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि महात्मा ज्योति फुले की 195 वीं जयंती मुख्यालय सहित ग्राम स्तर से विकासखंड स्तर पर जयंती मनाते हुए महात्मा ज्योतिबाफुले के कार्यो को याद किया गया.

कार्यक्रम में उमेश पंचेश्वर, उपाध्यक्ष मदन नागेश्वर, सचिव सनतराम पांचे, जिला प्रतिनिधि डॉ. शिव कावरे, तिलक कावरे, मुकेश पांचे, राजू खैरवार, नगर अध्यक्ष संतोष बाहेश्वर, लक्ष्मीचंद सहारे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंदन चौधरी, कमलेश पांचे सहित सभी बड़ी संख्या मंे सामाजिक लोगों ने महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर मुख्यालय मंे आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर महात्मा ज्योतिबाफुले की सरेखा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया.


Web Title : MOTORCYCLE RALLY, EYE CAMP, FRUIT DISTRIBUTION ORGANIZED IN THE CITY ON JYOTIBAPHULE JAYANTI, SPEAKERS ON MAHATMA JYOTIBAFULE JAYANTI