मवेशी को लेकर विवाद में हत्या

बालाघाट. ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम गांेगलई मंे बीती रात मवेशी को लेकर हुए विवाद में दो भतीजों ने मिलकर अपने चाचा की इतनी पिटाई कर दी कि उसकी अस्पताल में मौत हो गई. घटनाक्रम के अनुसार गोंगलई निवासी 75 वर्षीय राधेलाल पिता दुर्गाजी लिल्हारे, रात घर में था. इस दौरान ही भतीजे मनोहर लिल्हारे और उमाशंकर लिल्हारे चाचा राधेलाल को मवेशी को लेकर विवाद करते हुए गाली, गल्लौज करने लगे. जिसका वृद्ध राधेलाल द्वारा विरोध किये जाने पर दोनो ने उसके साथ टायर के पट्टे से मारपीट की. जिससे गंभीर रूप से घायल राधेलाल को परिजनों ने उपचारार्थ जिला चिकित्सालय मंे भर्ती कराया था. इस मामले में अस्पताल चौकी पुलिस ने घायल राधेलाल के बयान के आधार पर आरोपी मनोहर और उमाशंकर लिल्हारे के खिलाफ धारा 294,323,506 एवं 34 के तहत अपराध कायम किया था.  

जिसके कुछ समय बाद घायल वृद्ध राधेलाल की मौत हो गई. जिसमें अब ग्रामीण पुलिस द्वारा हत्या का मामले की धारा का ईजाफा किया जाकर मामले दर्ज किया जायेगा. बताया जाता है कि मृतक और आरोपी रिश्ते में चाचा और भतीजा है. ग्रामीण थाना प्रभारी श्रीनाथ झरवड़े ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है. विवेचना में धाराओं का इजाफा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा. जिसमें जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा.  


Web Title : MURDER IN DISPUTE OVER CATTLE