अब तो हिन्दु ही आगे, समृद्ध हिन्दु-तोगड़िया, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने हिन्दु सम्मेलन को संबोधित

बालाघाट. अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया, 8 मई को दो दिवसीय प्रवास पर बालाघाट पहुंचे. यहां उनका जिला अध्यक्ष मिलिंद ठाकरे, महामंत्री धनेंद्र महानंद, एडवोकेट फोरम जिला अध्यक्ष राजेश पाठक, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र खरे, तरुण हरिनखेडे़, गज्जू ठाकुर, हिम्मत बसेने, श्रीमती स्नेहा गुप्ता, मधु गजभिये, मेघा ठाकरे सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया.  

 अपने दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन 8 मई को शाम कमला नेहरू प्रेक्षागृह में आयोजित हिन्दु साथी सम्मेलन सभा को संबोधित कर रहे  डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया का पूरा संबोधन हिन्दु विषय पर रहा.  उन्होने कहा कि यह विडंबना है कि भारत में हिन्दुओं पर हमला हो रहा है, रामनवमी की शोभायात्रा पर हिन्दुओं पर हमला हो रहा है, यही नहीं बल्कि देश के असम, बंगाल, उड़ीसा के संबलपुर, छत्तीसगढ़, यूपी, कर्नाटक में हिन्दुओं पर हमला हो रहा है. हिन्दु श्रद्वा के 35 टुकड़े कर दिये गये. आज अपने ही देश में हिन्दु सुरक्षित नहीं है. आज हमारी संख्या निरंतर घट रही है, जिसके कारण अंतर्राष्ट्रीय हिन्दु परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने संकल्प लिया है कि हिन्दु ही आगे, समृद्ध हिन्दु, गरीब मुकत हिन्दु, रोजगार मुक्त हिन्दु, कर्ज मुक्त किसान, महंगाई मुक्त गृहणी को पूरा करेंगे.  

उन्होंने कहा कि देश के 186 देशो में हिन्दुओं की संख्या नगण्य है, जो चिंतनीय है, केवल भारत और नेपाल में ही हिन्दुओं का बहुमत है. जबकि दो हजार वर्ष पहले अखंड भारत में केवल  हिन्दु ही थे, लेकिन हिन्दुओं के साथ क्या किया है, उनका कत्ल किया गया, जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया गया है. जिन्होंने धर्म परिवर्तित नहीं किया गया. उन्हंे मारकर भगाया गया. उनका गुनाह सिर्फ इतना था कि वह हिन्दु थे. हिन्दु से धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल नहीं करने पर उनका कत्ल कर दिया गया. उन्हें लूटकर भगा दिया गया. जहां हिन्दु कोने-कोने में था, वह हिन्दु होने पर प्रताड़ित करने के कारण धर्म बचाने के लिए वह भारत में आ गया है. ऐसी 100 जातियो को वह जानते है, जिनके पुरखे दुनिया में राज करते थे. आज  इतिहास को याद करना, इसलिए जरूरी है कि यदि हम नहीं संभले तो कितने वर्षो तक हिन्दु जीवित रहेंगे. 50 वर्षाे के बाद भारत में फिर कोई हिन्दु नहीं बचेगा. ना घर बचेगा और ना घर की बहन बेटियों बचेगी. अंतर्राष्ट्रीय हिन्दु परिषद और राष्ट्रीय बजरंग ने हिन्दु ही आगे, सम्मानयुक्त हिन्दु का संकल्प लिय है. जिसे वह पूरा करेगा. दो हजार वर्ष पहले अखंड भारत में सब हिन्दु थे, इसके पुरातत्व साक्ष्य मिल रहे है.   आज विश्व में महज 8 सौ करोड़ में 100 करोड़ हिन्दु है. जो चिंतनीय है. जिसके लिए अब हमे सजग रहने की जरूरत है.  दो दिवसीय प्रवास के दौरान अंतर्राष्ट्रीय हिन्दु परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया आज 9 मई को वारासिवनी मे गौशाला का निरिक्षण कर लांजी में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम के सभा को संबोधित करेंगेे. जिसके  तत्पश्चात सिवनी के लिए प्रस्थान करेंगे.


Web Title : NATIONAL PRESIDENT PRAVIN TOGADIA ADDRESSES HINDU CONVENTION