आदिवासी समाज के कारण ही प्रकृति सुरक्षित-जायसवाल

वारासिवनी. भगवान महादेव की नगरी ग्राम रमरमा में आदिवासी समाज द्वारा आयोजित प्रकृति शक्ति सल्ला घांगरा कुपार लिंगो पेन स्थापना कार्यक्रम मंे बतौर मुख्य अतिथि खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने विधायक निधि से निर्मित सभामंच का लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम मे मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र राज्य के प्रमुख नगरो के साथ आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में आदिवासी भाई मौजूद थे.

इस दौरान खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल विधायक ने कहा कि आदिवासी समाज के कारण ही प्रकृति सुरक्षित है. कोरोना के भीषण काल में लोग आक्सीजन के लिये तरस रहे थे. उस समय वनो की रक्षा करने वाले आदिवासियो के महत्व और अधिक रूप से समझ में आया. आज प्रदेश सरकार आदिवासियो को हर रूप मे अधिकार दे रही है, किंतु इन अधिकार का उपयोग करने के लिये शिक्षा का स्तर को बढ़ाने का सामाजिक प्रयास अवश्य होना चाहिये. हमे आने वाली पीढ़ी को किसी भी रूप मे शिक्षित बनाकर उसे अपने पैरो मे खड़ा करने की आवश्यकता है.  

इस दौरान आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष दिनेश धुर्वे, संतोष आडे़, अनिश मिश्रा, जसवंत पटले, मोनू लिमजे, रिंकू चापूकर, चित्रेश बिसेन, डॉ. आसटकर, राजेश नागेश्वर, बाबूलाल बिसेन, हरकसिंह भलावी, विश्वेश्वर पटले, राहुल टेकाम, अनूप सलामे, रविसिंह धूर्वे, रमेश मर्सकोले, करण पर्ते, शंकरदयाल उइके, मनील मुडतान, लालसिंह मर्सकोले, परसराम मडावी सहित अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद विधायक जायसवाल ने भगवान महादेव के मंदिर में पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया.  


Web Title : NATURE SAFE BECAUSE OF TRIBAL SOCIETY JAISWAL