नवभारत साक्षरता परीक्षा: 16921 असाक्षरो ने दी 1488 केन्द्रो में दी परीक्षा, कलेक्टर सहित 61 अधिकारियों ने केन्द्रों का निरीक्षण

बालाघाट. नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को जिले के 1488 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई. शहर के नपा के महात्मा गांधी परीक्षा केंद्र पर कलेक्टर  गिरीश कुमार मिश्रा ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीपीसी डॉ. एमके शर्मा भी मौजूद थे.   निरीक्षण के दौरान परीक्षा में शामिल 55 वर्षीय लीला बाई और 52 वर्षीय प्रकाश बाहेश्वर से अक्षरों का महत्व जानने का प्रयास किया कि साक्षरता से इनके जीवन में कैसे बदलाव आएगा? डीपीसी ड़ॉ. शर्मा ने जानकारी देते हुए 1488 परीक्षा केंद्रों पर 16921 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी. जिसमें 61 अधिकारियों को नियुक्त किया गया. 150 अंक की परीक्षा में 50 अंक पढ़ना, 50 लिखना और 50 अंक गणित के है.

नगर पालिका स्थित परीक्षा केंद्र में शहर की पुनिया बाई ने भी नव भारत साक्षरता कार्यक्रम में आयोजित परीक्षा में शामिल हुई. उन्होंने परीक्षा के बारे में कहा कि पढ़ने लिखने के अलावा भी अक्षर ज्ञान जरूरी है. इससे कई तरह की जरूरतें पूरी हो सकती है. अब मैं बहुत कुछ जानने के बाद ऐसा महसूस हुआ कि अब तक बहुत कुछ बातें हमें पता नही थी, लेकिन धीरे-धीरे उत्साह जागा और आज बेहतर लग रहा है.


Web Title : NAVBHARAT LITERACY TEST: 16921 ILLITERATES TOOK THE EXAM IN 1488 CENTERS, 61 OFFICERS INCLUDING COLLECTOR INSPECTED THE CENTERS