अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन ‘विविधता में एकता सम्मान 2020’ से नवाजी गई नगर की कवियित्री एवं लेखिका नवनीता कटकवार

बालाघाट. नगर की उभरती हुई कवियित्री एवं लेखिका सुश्री नवनीता कटकवार को 19 जनवरी को जयपुर में आयोजित समारोह में ‘विविधता में एकता राष्ट्रीय सम्मान 2020’ से नवाजा गया. यह सम्मान उन्हें उनके द्वारा साहित्य क्षेत्र में योगदान को देखते हुए जयपुर में भव्य इंटरनेशनल एवं एनआरबी फाउंडेशन की ओर से प्रदान किया गया. इस अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में नेपाल, मलेशिया, कनाडा की साहित्यिक हस्तियों ने शिरकत की.

कवियित्री नवनीता कटकवार की साहित्यिक उपलब्धि में इनकी लिखी हुई 2 एकल पुस्तक एवं 5 साँझा संग्रह  कोलकाता, मुंबई, एवं चेन्नई के राष्ट्रीय पुस्तकालय में सम्मिलित की गई है. साथ ही इनकी कविताये अमेरिका के साप्ताहिक समाचार पत्र हम हिंदुस्तानी, अपराधों की दुनिया समाचार पत्र, इंदौर लोकजंग समाचार पत्र भोपाल अन्तरा शब्दशक्ति ई-पत्रिका, नारी सागर ई-पत्रिका दिल्ली, साहित्यनामा पत्रिका, चमकते सितारे पत्रिका में प्रकाशित हुई है. गौरतलब हो कि सुश्री नवनीता कटकवार को 1 दर्जन से अधिक सम्मान मिल चुके है. इनकी इस उपलब्धि के लिए श्रीमती सरोजनी कटकवार, कविता उजवणे, सविता साहू, मनीष कटकवार, संजय जैन, आशीष कटकवार, सीमा कटकवार, शेफाली चौरसिया, पूजा अर्चित, आर्यन, अक्षत अनुराग एवं पारिवारिक मित्रों ने शुभकामनायें प्रेषित की है.

Web Title : NAVNITA KATKWAR, POET AND WRITER OF THE CITY CONFERRED WITH THE INTERNATIONAL FRIENDSHIP CONFERENCE EKTA SAMMAN IN DIVERSITY 2020