नवागत थाना प्रभारी इंदलसिंह रावत ने संभाला पदभार

कटंगी. बुधवार को कटंगी थाने में नवागत थाना प्रभारी इंदलसिंह रावत ने थाने का पदभार संभाल लिया है. थाना प्रभारी श्रीनाथ झरबड़े का होंशगाबाद जिला स्थानांतरण होने के बाद उज्जैन ट्रेनिंग सेंटर से आये इंदलसिंह रावत ने कटंगी थाने का प्रभार लिया है. प्रभार संभालने के बाद आज उन्होनें चर्चा करते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखने पर अमल किया जायेगा. पुलिस विभाग सामाजिक पुलिसिंग के तहत लगातार कार्य कर रहा है. पुलिस हमेशा ही जनता से सहयोग की अपेक्षा करती है. जनता के सहयोग के बिना अपराध रोकना मुश्किल होता है. उन्होनें कहा कि थान क्षेत्र में जुआ सट्टा सहित अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही अपराधियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जायेगा.


Web Title : NEW STATION IN CHARGE INDAL SINGH RAWAT TAKES OVER