लगातार हो रही बारिश के कारण लालबर्रा मार्ग बंद,टोंडियां नाले के पुल के ऊपर से बह रहा पानी

वारासिवनी. इस वर्ष कम वर्षा के कारण क्षेत्र के नदी नालों में बाढ़ की स्थिति नहीं आ पाई थी, लेकिन मंगलवार की रात्रि में हुई बारिश के कारण बुधवार की शाम को वारासिवनी से लालबर्रा जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर गायत्री मंदिर के पास स्थित टोंड्या नाले में बाढ़ आ गई और नाले का पुलिया उसमें डूब गया. जिससे वारासिवनी-लालबर्रा मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया और दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. वहीं कई वाहन चालकों ने ग्रामीण क्षेत्रों से होकर गुजरने वाले वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करना प्रारंभ कर दिया.  

विदित हो कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में कम वर्षा हुई हैं. जिसके कारण किसानों को खेती में पानी की कमी से जूझना पड़ रहा हैं. लेकिन पिछले दो तीन दिनों से लगातार रुक रुक हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के खेतों एवं नदी-नालों में जल स्तर बढ़ गया हैं. जिसके कारण अब खेतों का पानी किसानों द्वारा नदियों एवं नालों में प्रवाहित किया जा रहा हैं. जिसके कारण वारासिवनी-लालबर्रा मार्ग पर स्थित टोंड्या नाले का पुल पानी में डूब गया. बुधवार की शाम को उस पुल पर लगभग डेढ़ फीट पानी बह रहा था. जिसके कारण पुल के दोनों तरफ से आने-जाने वाले वाहनों के पहिये पुल के दोनों ओर थम गये हैं और वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा हैं.  

ग्राम पंचायत मुरझड़ के प्रधान मनोज गौतम ने बताया कि टोंड्या नाले पुल पर प्रतिवर्ष वर्षा काल में पानी भर जाता हैं, जिससे आवागमन अवरुद्ध होता हैं. जब वारासिवनी-लालबर्रा सड़क मार्ग का निर्माण हो रहा था, उस समय सड़क निर्माण करवाने वाले अधिकारियों एवं ठेकेदार को पुल को ऊॅचा करने के लिए कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया गया. जिसके कारण हर साल इस मार्ग से आवागमन करने वाले नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. अभी भी शासन से लगातार मांग की जा रही हैं कि इस पुल को ऊंचा कर दिया जायें, जिससे नागरिकों की परेशानी समाप्त हो सके.


Web Title : LALBARRA ROAD CLOSED DUE TO INCESSANT RAINS, WATER FLOWING OVER TONDIAN NULLAH BRIDGE