प्राक्कलन एवं गुणवत्ता पूर्ण काम नहीं होने पर उपयंत्री एवं सहायक यंत्री को नोटिस,जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने किया निर्माण कार्यो का निरीक्षण

बालाघाट. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने 18 सितम्बर को जिले के बिरसा विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य एवं दूरस्थ ग्राम पंचायत सोनगुड्डा एवम अड़ोरी में चल रहे निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया. उन्होंने ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण किया एवं प्रधानमंत्री आवास के कार्यों का अवलोकन किया. इस दौरान नाडेप निर्माण एवं नाडेप के आसपास साफ सफाई रखने के निर्देश देते हुए कहा कि नाडेप निर्माण का उद्देश पूर्ण होना चाहिए, पालीथीन आदि कचरा पृथक रूप से संग्रहण किया जाये.

निरीक्षण के दौरान पशु शेड निर्माण मानक प्राक्कलन के अनुसार नहीं होने एवं गुणवत्ता अनुसार कार्य न होने के कारण सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये. उन्होंने सीएससी सेन्टर, निर्माण किए जाने वालें कैप निर्माण स्थल का अवलोकन किया गया. नवीन तालाब निर्माण कार्य के अवलोकन के दौरान वेस्टवियर कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये. पंचायत में चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारी कर्मचारियों को कार्य समय सीमा में और गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने निर्देशित किया.

मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने जनपद पंचायत बिरसा में मुख्यतः महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, नदी पुनर्जीवन एवम ग्रामीण विकास विभाग की अन्य योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में जिला पंचायत से संबंधित परियोजना अधिकारी एवं जनपद पंचायत के संबंधित अधिकारी सहित अजीत बर्वा सीईओ जनपद पंचायत बिरसा उपस्थित थे.


Web Title : NOTICE TO SUB MACHINES AND AUXILIARY MACHINERY FOR NON ESTIMATEAND QUALITY WORK, DISTRICT PANCHAYAT CEO VIVEK KUMAR INSPECTS CONSTRUCTION WORKS