दिव्यांग छात्रों के साथ मनाया सचिन शर्मा ने जन्मदिन

बालाघाट. दिव्यांगता अभिशाप नहीं है बल्कि भगवान ने उन्हें स्पेशल बनाकर दिव्य शक्ति दी है. जिसके कारण सामान्य लोगों की अपेक्षा दिव्यांगों का हौंसला बुलंद है. हमें उनकी उपेक्षा नहीं करनी चाहिये. उनकी सेवा, माधव सेवा है, इस भाव के साथ कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर सहायक के रूप में सेवा प्रदान करने वाले सचिन शर्मा ने पेश की है. जहां जन्मदिन पर लोग आडंबर के साथ अपना जन्मदिन मनाते है, वहीं कलेक्ट्रेट कर्मचारी ने जन्मदिन में दिव्यांगों के साथ जन्मदिन मनाया. अपने जन्मदिवस के अवसर पर भारत दिव्यांग विशेष विद्यालय में अपने मित्रों अंकुश राठौर (शिक्षक), वाहन चालक मनोज सोनवाने के साथ दिव्यांग विशेष विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को स्वरूचि मिष्ठान भोजन दान अपने हाथों से किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय की कन्याओं का पैर धोकर पूजन किया और उन्हें भोजन खिलाया. दिव्यांग छात्रों ने स्वादिष्ट भोजन पाकर प्रफुल्लित महसुस किया और उन्होंने सचिन शर्मा को जन्म दिन की बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान मौजूद विद्यालय संचालक भारत मेश्राम ने सभी का आभार व्यक्त किया.


Web Title : SACHIN SHARMA CELEBRATES BIRTHDAY WITH DIVYANG STUDENTS