अब अपनी-अपनी विधानसभा में नामांकन जमा कर सकेंगे प्रत्याशी, नहीं आना होगा मुख्यालय

बालाघाट. कलेक्ट्रेट मंे रोल प्रेक्षक एवं संभागायुक्त अभय वर्मा की उपस्थिति मंे आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व के इलेक्‍शन में बालाघाट के अलावा एक अन्‍य विधानसभा के नामांकन पत्र बालाघाट में ही प्राप्‍त किये गये थे लेकिन अब सभी विधानसभाओं में नामांकन पत्र प्राप्‍त किये जायेंगे. इसके लिये भी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा तैयारियां की जा रही है. जिससे प्रत्‍याशियों को विधानसभाओं में ही नामांकन पत्र दाखिल करने में सुविधा हो.

मतगणना पूर्ववत ही होगी

रोल प्रेक्षक व संभागायुक्‍त वर्मा ने राजनितिक दलों के साथ आयोजित हुई बैठक में कहा कि आयोग के निर्देशानुसार राजनितिक दलों के साथ लगातार सम्‍पर्क कर बैठके आयोजित हुई है. तीसरी बार हम साथ बैठक कर रहे है. राजनितिक दलों को किसी भी तरह की समस्‍या है तो खुलकर बता सकते है. बैठक के दौरान डीईओ डॉ. मिश्रा ने राजनितिक दलों के साथ हुई बैठक में जानकारी देते हुये बताया कि मतगणना की रणनिति पूर्ववत ही शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोग के निर्देशानुसार होगी वहां सिर्फ आरओ की बैठक व्‍यवस्‍था में आंशिक परिवर्तन किया जायेगा. इसके अलावा नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त प्रत्‍येक विधानसभावार प्राप्‍त किये जायेंगे. राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों ने बैठक के दौरान दिव्‍यांग शासकीय सेवकों तथा ईव्‍हीएम से संबंधित जानकारी प्राप्‍त की. डीईओ डॉ. मिश्रा ने दिव्‍यांग शासकीय सेवकों के विषय में कहा कि मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा के आधार पर ही ड्यूटी लगाई जायेगी. जो भी नियम आयोग द्वारा निर्धारित किये गये है उसके अनुसार छुट दी जायेगी. राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों से रोल प्रेक्षक वर्मा ने कहा कि आरओ द्वारा रिटर्निंग अधिकारी और पीठासीन अधिकारी दिये जाने वाले मतदान प्रतिशत में अंतर हो सकता है ले‍किन ईव्‍हीएम में डाले गये मत ही अंतिम रूप से मान्‍य होते है. आयोग ने पारदर्शिता अपनाते हुये हर मतदान केंद्र में उपयोग में लायी जाने वाली ईव्‍हीएम मशीन के नम्‍बर राजनीतिक दलों को उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिये है.  

मतदान शपथ दिलाई, ईव्‍हीएम केंद्र, काल सेंटर और मतगणना स्‍थल का किया मुआयना

राजनितिक दलों के साथ हुई बैठक के पश्‍चात रोल प्रेक्षक वर्मा ने कलेक्‍टर कार्यालय में स्‍थापित किये गये ईव्‍हीएम प्रदर्शन केंद्र पर मतदान किया उनके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मिश्रा और राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी डेमो मतदान कर नागरिकों से मतदान करने की अपील की. इससे पूर्व अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में रोल प्रेक्षक श्री वर्मा ने सभी जिला अधिकारियों को बिना लोभ और पुरी निष्‍पक्षता के साथ मतदान करने की शपथ दिलाई. इसके पश्‍चात रोल प्रेक्षक वर्मा ने ईव्‍हीएम गोडाउन स्थित 1950 काल सेंटर का भी निरीक्षण किया. अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रोल प्रेक्षक मतगणना स्‍थल शासकीय पालिटेक्निक महाविद्यालय भी पहुंचे यहा उन्‍होंने विधानसभावार मतगणना कक्ष, टेबुलेशन, आरओ कक्ष आदि व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया.


Web Title : NOW CANDIDATES WILL BE ABLE TO SUBMIT NOMINATIONS IN THEIR RESPECTIVE CONSTITUENCIES, THEY WILL NOT HAVE TO COME TO THE HEADQUARTERS