मतदान प्रतिशत बढ़ाने मेहनत करें और विभागीय गतिविधियों पर ज्‍यादा फोकस करें, कमिश्नर ने राजनीतिक दलों, आरओ और नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक

बालाघाट. 25 को संभागायुक्‍त एवं रोल प्रेक्षक अभय वर्मा ने आगामी विधानसभा 2023 की तैयारियों के मद्देनजर पहले जिला अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों तथा इसके पश्‍चात राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. रोल प्रेक्षक वर्मा ने जिला अधिकारियों के साथ बैठक में ईपीक रेसियों और जेंडर रेसियों के संबंध में जिला प्रशासन की सराहना करते हुये कहा कि अब मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये रणनीतिक  मेहनत और मतदाता जागरूकता के लिये विभागीय गतिविधियां सबसे अहम है. स्‍वीप गतिविधियों के अंतर्गत इस पर ज्‍यादा फोकस करना होगा. साथ ही निष्‍पक्षता आप सभी के लिये आवश्‍यक है. अधिकारियों का व्‍यवहार और कार्यप्रणाली ही निष्‍पक्षता तय करती है. आयोग के सभी निर्देशानुसार निर्वाचन सं‍पादित होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने रोल प्रेक्षक को आश्‍वस्‍त करते हुए कहा कि आयोग के निर्देशानुसार समय-समय पर सभी गतिविधियां और कार्य सम्ंपादित किये जायेंगे. आयोग के स्‍पष्‍ट निर्देश है कही कोई संदेह नही है. अगर ऐसा कही देखा जाता है तो उसे दूर किया जायेगा.  

08 लाख से अधिक मतदाताओं तक पहुंचे बीएलओ

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मिश्रा ने मतदाता सूची के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आयोग के निर्देशानुसार 30 सितम्‍बर तक प्रत्‍येक मतदाता तक पहुंचने के लक्ष्‍य को पूरा किया जा रहा है. 24 सितम्‍बर तक 08 लाख 50 हजार 823 मतदाताओ तक बीएलओ पहुंच कर सूची के संबंध में जानकारी प्राप्‍त कर चुके है. इसी तरह 57 हजार 638 ईपीक की पीडीएफ डाउनलोड की जा चुकी है. जिले का 68. 51 ईपीक रेसियों है तथा पुनरीक्षण कार्य के दौरान 01 लाख 18 हजार 98 फार्म-6,7 और 8 प्राप्‍त किये जा चुके है. इसके आगे की कार्यवाही जारी है. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मिश्रा ने निर्वाचन से संबंधित सभी बिंदुओ जैसे मतदान केंद्रो की संख्‍या मतदान दल, दलों के लिये परिवहन व्‍यवस्‍था, संवेदनशील मतदान केंद्र, आदि के बारे में विस्‍तार से जानकारियां दी.

वाहनों का प्रबंधन बेहतर कैसे हो इस पर एक्‍सरसाइज कराये

रोल प्रेक्षक एवं संभागायुक्‍त श्री वर्मा ने वाहनों के रूट चार्ट सुविधाजनक हो इसके लिये निर्देश दिये कि अभी से आरओ एक्‍सरसाइज कर अपनी रिपोर्ट प्रदान करे. ताकि यदि कोई मार्ग खराब है या किसी मतदान केंद्र के लिये अन्‍य रूट ज्‍यादा बेहतर है तो उस पर विचार कर संसोधन किया जा सकता है. इसमे राजस्‍व विभाग के तहसीलदारों के अलावा पटवारियों से भी आवश्‍यक सहयोग ले.


Web Title : WORK HARD TO INCREASE VOTING PERCENTAGE AND FOCUS MORE ON DEPARTMENTAL ACTIVITIES, COMMISSIONER HOLDS MEETING WITH POLITICAL PARTIES, RO AND NODAL OFFICERS