बालाघाट. बैहर मार्ग में रूपझर और छपरवाही के बीच तेज रफ्तार पिकअप वाहन की टक्कर से बाईक सवारो में एक की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर है. सवार युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घटना 25 सितंबर की शाम सात बजे के आसपास की है, जब दुगलटोला निवासी 30 वर्षीय निलेश पिता संतलाल टेकाम और 25 वर्षीय जितेन्द्र पिता नंदन पंचवार, बाइक लेकर मोहगांव से दुगलटोला जा रहे थे. इसी दौरान रूपझर और छपरवाही के बीच में बैहर से बालाघाट की ओर आ रहे पिकअप वाहन चालक ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाईक सहित युवक सड़क पर जा गिरे. जिसमें निलेश टेकाम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं जितेन्द्र को गंभीर चोंटें आने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही शुरू कर शव को पीएम के लिए अस्पताला भिजवा दिया है. जानकारी अनुसार पुलिस ने पिकअप वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है.