भाजपा सरकार में कांग्रेस की हीना दूसरी बार बनी श्रेष्ठ विधायक

बालाघाट. भाजपा सरकार में दूसरी बार विधानसभा पूर्व उपाध्यक्ष युवा नेत्री सुश्री हीना कावरे श्रेष्ठ विधायक चुनी गई. इससे पहले भी 2018 में भाजपा की ही सरकार में उन्हें श्रेष्ठ विधायक के लिए चुना गया था. जो ना केवल कांग्रेस बल्कि जिले के लिए गौरव की बात है.  यही नहीं बल्कि तत्कालीन कांग्रेस शासनकाल में तीन दशक पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए उन्होंने कांग्रेस में विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया गया था. 10 जनवरी 2019 को सबसे कम उम्र की विधानसभा उपाध्यक्ष होने की भी उपलब्धि उन्हीं के नाम है. पिता से विरासत में मिली राजनीति में पिता की मृत्यु और मां के राजनीति नहीं करने के निर्णय के बाद बेटी सुश्री हीना कावरे ने राजनीति में कदम बढ़ाया और 2013 में लांजी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रमेश भटेरे को बड़े अंतर से चुनाव हराकर पहली बार वह विधानसभा पहुंची. विधानसभा में उनके कार्यो के चलते क्षेत्र की जनता ने पुनः 2018 में लगातार दूसरी बार चुनाव में जीत का सेहरा पहनाया. इस चुनाव में एक बार फिर सुश्री कावरे ने अपने चिर-परिचित प्रतिद्वंदी भाजपा के रमेश भटेरे को पटखनी दी थी. आज वह जिले में कांग्रेस की एक बड़ी नेता के रूप में उभरकर बालाघाट की कांग्रेस राजनीति में काफी ताकतवर नेता बन गई है. एक तरह से वह बालाघाट जिले में छोटी उम्र के बावजूद एक बड़ी लीडर के रूप में देखी और पहचानी जाने लगी है.   जिन्हें एक बार फिर विधानसभा की श्रेष्ठ विधायक के तौर पर चुना गया है. जिन्हें विधानसभा अध्यक्ष द्वारा श्रेष्ठ पुरस्कार से नवाजा जायेगा. कांग्रेस विधायक सुश्री हीना कावरे को दूसरी बार श्रेष्ठ विधायक चुने जाने पर जिलेभर के कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई प्रेषित की है.


Web Title : CONGRESSS HEENA BECOMES SECOND BEST MLA IN BJP GOVERNMENT