बालाघाट गॉट टैलेंट के प्रथम दिन 25 प्रतिभागियो ने दिखाई प्रतिभा, आज होगा प्रतिभागियों का फायनल राउंड के लिए चयन

बालाघाट. सामाजिक सेवा के साथ ही बालाघाट महोत्सव के बड़े प्लेटफार्म के माध्यम से जिले की सांस्कृतिक प्रतिभाओं को बालाघाट गॉट टैलेंट के माध्म से आगे बढ़ाने में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.  इसी कड़ी में आगामी 10 जनवरी से प्रारंभ हो रहे बालाघाट महोत्सव में 13 जनवरी को आयोजित होने वाले बालाघाट गॉट टैलेंट के प्रतिभागियों के लिए ऑडिशन प्रारंभ हो गया. 7 जनवरी को दो दिवसीय ऑडिशन की शुरूआत वैद्य रिजेंसी में की गई. जिसके पहले दिन 25 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.   जिसमें बतौर निर्णायक किक बॉक्सिग वर्ल्ड चैम्पियन दिव्यानी शुक्ला, संगीतज्ञ गरिमा दुबे, मुंबई टैरेंस लुईस एकेडमी के अंकुर अग्रवाल सहित दिवास संगठन पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रोटे. दिव्या वैद्य और पूर्व सचिव रोटे. पूनम सचदेव उपस्थित थी.  

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा अध्यक्ष रोटे. सौरभ माहेश्वरी, सचिव रोटे. योगेन्द्र मेश्राम ने बताया कि बालाघाट महोत्सव में आगामी 13 जनवरी को आयोजित बालाघाट गॉट टैलेंट में प्रतिभागियों के चयन की प्रक्रिया के तहत ऑडिशन राउंड की शुरूआत 7 जनवरी से हो गई है. जिसके पहले दिन 25 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. जबकि दो दिवसीय ऑडिशन राउंड के आज दूसरे दिन 8 जनवरी को इतने ही प्रतिभागी और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. जिसमें चयनित प्रतिभागियों को बालाघाट गॉट टैलेंट के मंच पर प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. पदाधिकारीद्वय ने बताया कि बालाघाट गॉट टैलेंट के प्रथम दिन  प्रतिभागियो ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा की विभिन्न विधाओं के साथ अपना ऑडिशन दिया है. जिनका चयन निर्णायकों द्वारा किया जायेगा.  

सीएमडी सीए रविन्द्र वैद्य ने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जरूरत है, उन्हें उचित मंच के माध्यम से प्रोत्साहित करने की. जिसे रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा अपना दायित्व समझकर निभा रहा है. उन्होंने बताया कि बालाघाट गॉट टैलेंट के ऑडिशन के प्रथम दिन एक से बढ़कर एक प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिसे देखकर बाहर के आये निर्णायक भी हतप्रभ थे कि बालाघाट में भी ऐसी प्रतिभायें है. उन्होंने बताया कि बालाघाट गॉट टैलेंट, जिले के सांस्कृतिक विद्याओ में प्रतिभाशाली प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का एक अवसर है. जहां वह अपनी प्रतिभा के माध्यम से अपने को दूसरो से अलग बनाकर आगे बढ़ सकते है.

इस दौरान बालाघाट गॉट टैलेंट इवेंट कमेटी सदस्य पूर्व अध्यक्ष रोटे. अनूप वेगड़, रोटे. वीरेन्द्र रॉय, रोटे. डॉ. जतिन अग्रवाल, रोटे. अमित रंगलानी, रोटे. सीए रविन्द्र वैद्य, रोटे. अर्चित नेमा, रोटे. सुधीर चौधरी, रोटे. अखिल वैद्य, रोटे. श्रेयांस वैद्य, रोटे. जय अग्रवाल, रोटे. भूपिंदर डडियाल और रोटे. सुजीत जायसवाल सहित अन्य रोटे. साथी उपस्थित थे.  


Web Title : ON THE FIRST DAY OF BALAGHAT GOT TALENT, 25 PARTICIPANTS SHOWED TALENT, TODAY THE PARTICIPANTS WILL BE SELECTED FOR THE FINAL ROUND.