मोटर सायकिल की भिड़ंत में एक की मौत, चार घायल

वारासिवनी/बालाघाट. अलग-अलग दो मोटर सायकिल भिड़ंत में एक की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गये. पहला मामला शनिवार की रात रामपायली थाना अंतर्गत डोंगरमाली का है, जहां मोटर सायकिल की भिड़ंत में एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गये. जबकि दूसरी घटना भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत आंवलाझरी की है, जहां मोटर सायकिल की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गये.  

रामपायली थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगरमाली में शनिवार 22 जनवरी की रात्रि को 2 मोटर सायकिल की आपसी  भिंड़त में एक की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक भेंडारा निवासी देवराज पिता सेवकराम बनोटे है. जबकि डोंगरमाली निवासी भेजेंद्र पिता विनोद शेंडे और लक्की घायल है. जिन्हें वारासिवनी अस्पताल से प्राथमिकी उपचार के बाद रिफर पर जिला चिकित्सालय लाया गया था. जिसमें भेजेंद्र की हालत गंभीर होने पर उसे नागपुर ले जाया गया है.  

शनिवार की रात्रि में हुई सड़क हादसे में मृत युवक की रविवार सुबह अस्पताल से तहरीर मिलने के बाद सिविल अस्पताल पहुंची वारासिवनी थाने के सहायक उपनिरीक्षक विजय मामन ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाी उपरांत शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की अग्रिम जांच रामपायली पुलिस द्वारा की जायेगी.

बताया जाता है कि भेंडारा निवासी देवराज शनिवार को अपने मित्र लक्की के साथ अपनी मोटर सायकिल में पेट्रोल भरवाने डोंगरमाली पेट्रोल पंप आया था. जब वह पेट्रोल पंप से वापस अपने गांव भेंडारा लौट रहा था, इसी दौरान डोंगरमाली की ओर से आ रहे वाहन से भिड़ंत हो गई. जिससे देवराज गंभीर रूप से घायल हो गया. वही बाइक में पीछे बैठा लक्की और अन्य वाहन चालक भेजेंद्र शेंडे भी गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनो को तत्काल निजी वाहन से वारासिवनी सिविल अस्पताल लाया गया. जहां देवराज को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया. वही भेजेंद्र एवं लक्की की गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया. लक्की का बालाघाट अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. वही भेजेंद्र की नाजुक हालत को देखते हुए उसे नागपुर ले जाया गया है.  

जबकि आंवलाझरी में दो मोटर सायकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गये. जिन्हें उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घटना बीती रात लगभग 8 बजे की है, जब भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत आंवलाझरी में दो मोटर सायकिल आमने-सामने से भिड़ गई. जिसमें वार्ड क्रमांक 11 बूढ़ी निवासी 35 वर्षीय महेन्द्र पिता जितेन्द्र बानेवार और आंवझरी निवासी 27 वर्षीय कमलेश पिता गनपत मलखान घायल हो गये है. जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. बताया जाता है कि कमलेश मॉयल कर्मचारी है, जबकि महेन्द्र केन्द्रीय विद्यालय में सुरक्षाकर्मी है. बीती रात महेन्द्र, केन्द्रीय विद्यालय से ड्युटी खत्म होने के बाद अपने घर, बूढ़ी लौट रहा था. जबकि कमलेश, आंवलाझरी मंदिर से अपने घर जा रहा था. इस दौरान ही दोनो की मोटर सायकिल की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसमें मोटर सायकिल सहित सड़क पर गिरने से घायल दोनो ही व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय लाया गया. दोनो ही घायल एकदूसरे पर आरोप मढ़ रहे है. फिलहाल अस्पताल चौकी पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर घायलों के बयान दर्ज कर लिये है. मामले की अग्रिम जांच भरवेली पुलिस द्वारा की जायेगी.


Web Title : ONE KILLED, FOUR INJURED IN MOTORCYCLE COLLISION