बिजली के खंबे से टकराई मोटर सायकिल, एक की मौत, दो घायल

बालाघाट. परसवाड़ा के पुलिस चौकी डोरा अंतर्गत अमवाही के समीप एक तेज रफ्तार दुपहिया वाहन बिजली के खंबे से टकरा गया. जिससे चालक की मौत हो गई. जबकि वाहन में सवार दो अन्य घायल हो गये. घटना 18 जुलाई की शाम 6 बजे की है.   बताया जाता है कि बैहर अंतर्गत करेली निवासी संजु पंचतिलक, प्रेमलाल और आत्माराम मेश्राम, ग्राम अमवाही में निवासरत प्रेमलाल मेश्राम की बहन सरिता ठवरे के घर आये थे. जहां से वह करेली लौट रहे थे.  इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से टकरा गया. जिससे सिर पर गंभीर चोट आने से संजु पंचतिलक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि आत्माराम विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गयो. वहीं प्रेमलाल मेश्राम को मामुली चोटें है.   

बताया जाता है कि घटना के बाद काफी देर तक सड़क पर पड़े संजु पंचतिलक के पास घायल कराहते रहे लेकिन किसी ने उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाने की जेहमत नहीं उठाई. जबकि कई लोग यहां से गुजर रहे थे. इसी बीच डोरा की ओर से आ रहे समाजसेवी तेजराम बोरीकर ने घायलों को उठाया और तत्काल ही इसकी सूचना डायल 100 पर देकर  घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाड़ा पहुंचाया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए उसे परसवाड़ा अस्पताल के मर्चुरी में रखवा दिया है. जिसके शव का आज पीएम कराया जायेगा. जबकि घायल आत्माराम विश्वकर्मा का इलाज परसवाड़ा अस्पताल में चल रहा है. गौर करने वाली बात यह है कि चालक ने हेलमेट नहीं लगाया था. लोगों का कहना है कि चालक ने हेलमेट लगाया होता तो संभवतः खंबे से टकराने के कारण सिर पर उसे गंभीर चोट नहीं आती और उसकी जान बच जाती. फिलहाल फिर एक सड़क हादसे में किसी घर के एक सदस्य की असमय मौत हो गई.


Web Title : ONE KILLED, TWO INJURED AS MOTORCYCLE HITS ELECTRIC POLE