दो मोटर सायकिल की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल, मेला जा रहे थे युवक

बालाघाट. रूपझर थाना अंतर्गत लूद गांव में दो मोटर सायकिल की भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें गंभीर रूप से घायल एक युवक 22 वर्षीय कन्हैया पिता राजू धुर्वे की जिला चिकित्सालय में देररात्रि उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि कन्हैया का छोटे भाई 18 वर्षीय संदीप पिता राजू धुर्वे और अन्य मोटर सायकिल चालक गोंदी निवासी 18 वर्षीय आकाश पिता सुखदेव मर्सकोले का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.

घटना बीते 14 नवंबर की शाम लगभग 6 बजे की है. मृतक कन्हैया धुर्वे के भाई राधेश्याम धुर्वे ने बताया कि परिवार में हम चार भाई है, सभी मजदूरी करते है. कल छोटा भाई कन्हैया और संदीप, मोटर सायकिल से बिठली के कोंगेवानी में मेला में जा रहा था. अभी वह घर से दो सौ मीटर दूर पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे वाहन चालक आकाश मर्सकोले ने उनकी मोटर सायकिल को टक्कर मार दी. जिससे मोटर सायकिल सहित गिरने से तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें, अस्पताल लाया गया. यहां उपचार के दौरान भाई कन्हैया की मौत हो गई.  अस्पताल से मृतक कन्हैया की तहरीर मिलने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की अग्रिम जांच संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जाएगी.


Web Title : ONE KILLED, TWO INJURED IN CAR BIKE COLLISION