पीजी महाविद्यालय के पूर्व छात्र सम्मेलन मैत्री में किया गया गुरुजनों का सम्मान, महाविद्यालय को दी एक लाख 73 हजार रूपये की राशि

बालाघाट. जिले के अग्रणी पीजी महाविद्यालय में दो दिवसीय महाविद्यालय पूर्व छात्र सम्मेलन मैत्री का आयोजन की शुरूआत 24 सितंबर को की गई. यहां पूर्व छात्रो ने विभिन्न विभागों ग्रंथालय, भूगर्भशास्त्र, भूगोल, लॉ, वाणिज्य, अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र,  समाजशास्त्र, इतिहास, गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र तथा प्राणी शास्त्र विभाग का भ्रमण किया गया तथा ढोल धमाके के साथ पूर्व छात्रों ने सांस्कृतिक मंच पर नृत्य गायन कर पुरानी यादें ताजा की.  दोपहर 12 बजे गुरुजनों सम्मान कार्यक्रम में डॉ. एस. डी. रंगारे, डॉ. एस. के. सक्सेना, डॉ टी. एस. अजमानी, डॉ. एल. सी. जैन, डॉ. एम. एन. बापट और प्रो. उपेन्द्र तिवारी का आत्मीय स्वागत पुष्प वर्षा और पुष्पगुच्छ से किया गया तदुपरांत उन्हें मोमेंटो, शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया.  

मुंबई से पहंुचे पूर्व छात्र ज्योतिषाचार्य  दिनेश शर्मा एवं उज्जैन के  कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जवाहर लाल बरमैया एवं नितेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा मंच संचालन किया गया. पूर्व छात्रों ने अपना व्यक्तिगत परिचय दिया तथा अपने पूर्व संस्मरण को साथियों के बीच रखा. कार्यक्रम में सभी गुरुजनों ने अपने आर्शीवचन में विद्यार्थियों और स्वयं के अनुभव को साझा किया. महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. गोविंद सिरसाटे एवं श्री सुशील वर्मा  ने अपने उद्बोधन में सभी सहपाठियों का कार्यक्रम आयोजन के लिए आभार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के अंत में दिवंगत गुरूजनो एवं भूतपूर्व छात्रों को श्रद्धांजलि दी गई. संध्या कालीन कार्यक्रम में सभी आगंतुक अतिथियों को मोमेटों, शॉल, श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया. सभी अतिथियिों ने अपने अनुभव संस्मारिका में अपने सुनहरे पल अंकित तथा एल्युमिनी एसोसिएषन  की सदस्यता शुल्क देकर ग्रहण की. कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. गोविंद सिरसाठे द्वारा 01 लाख रूपये,  ज्योतिषाचार्य दिनेश शर्मा द्वारा 51 हजार रूपये, पूरन भाटिया द्वारा 11 हजार रूपये, हरविंदर सिंह अतालिया द्वारा 11 हजार रूपये एल्युमिनी के रूप में महाविद्यालय को प्रदान करने की घोषणा की गई. साथ ही एसोसिएशन द्वारा एक वाटर कूलर महाविद्यालय के लिए देने की घोषणा भी की गई. कार्यक्रम में भारत भर से आये हुये कुल 58 पूर्व छात्र, छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई. इस दौरान यशवंत पिपलेवार, रामराज महेरबान, दिनेश शर्मा, राजेश वर्मा, नितेन्द्र श्रीवास्तव, संजय पांडे रायपुर, जगदीश कटरे रायपुर, सुशील वर्मा, सुशील शुक्ला, संजय पिंचा, वामन मंडेलकर, मनोज रावल, मुरली मनोहर सोनी, डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव, मनोज चक्रवृर्ती, सुनील त्रिवेदी, विलियम जोसेफ भिलाई, अरूप घोष डिंडौरी, अशोक मायती उकवा, किशोर बलभद्र, शरद चिले, श्रीमती गीता सिंह गाजियाबाद, श्रीमती लतिका भगत मलाजखण्ड, श्रीमती इंदिरा तुरकर गोंदिया, श्रीमती नीता सिंह एवं समस्त पूर्व विद्यार्थी की उपस्थिति रहीं. कई पूर्व विद्यार्थी ऑनलाईन भी कार्यक्रम से जुड़े और अपने अनुभव साझा किया. सम्मेलन के अंत में महाविद्यालय परिसर में पूर्व छात्रों द्वारा वृक्षारोपण किया गया. कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ. उषा सिंह तथा समिति सदस्यों द्वारा किया गया. सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ. गोविंद सिरसाटे के  मार्गदर्शन में किया गया.  


Web Title : PG COLLEGE ALUMNI MEET HELD AT MAITRI, HONORS TEACHERS, GIVES RS 1.73 LAKH TO COLLEGE