पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने की जनरल प्रमोशन की मांग

बालाघाट. कोविड-19 के कारण इस वर्ष प्राथमिक, माध्यमिक से लेकर हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी सहित महाविद्यालय और प्रोफेशनल कोर्स बीएससी नर्सिंग के छात्र, छात्राओं को जनरल प्रमोशन देकर पास कर दिया है, लेकिन पैरामेडिकल के छात्र, छात्राओं की न तो परीक्षा ली गई और न ही उन्हें जनरल प्रमोशन दिया गया. जिससे पैरामेडिकल छात्र, छात्राओं का पूरा एक साल बर्बाद हो गया है, जबकि पैरामेडिकल छात्र, छात्राओ ने ऑनलाईन क्लासेस भी लगाई, बावजूद अब तक परीक्षा नहीं होने से भविष्य को लेकर चितिंत छात्र, छात्राओं ने कलेक्टर के नाम दिये गये ज्ञापन में ऑनलाईन परीक्षा कराने या फिर जनरल प्रमोशन देने या ओपन बुक से परीक्षा कराये जाने का विकल्प देकर छात्र, छात्राओं के भविष्य को देखते हुए त्वरित निर्णय लिये जाने की मांग की है.

शहर के स्वयंश्री कॉलेज में पैरामेडिकल की पढ़ाई कर रही प्रिया राहंगडाले और छात्र संगम बिसेन ने बताया कि उन्होंने सत्र 2019-20 में प्रवेश लिया था. जिसकी परीक्षा हो जानी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण परीक्षा नहीं हो सकी लेकिन आज जब सारी गतिविधियां प्रारंभ हो गई है और पूर्व में कोविड-19 के कारण जहां महाविद्यालयो की परीक्षा ओपन बुक से कराई गई और बीएससी नर्सिंग के छात्र, छात्राओं को जनरल प्रमोशन देकर पास कर दिया गया तो फिर पैरामेडिकल छात्र, छात्राओं की अनदेखी क्यों की जा रही है. उन्होंने कहा कि जबकि बीएससी नर्सिंग के छात्र, छात्राओं और हमारी यूनिवर्सिटी एक होने के बावजूद छात्र, छात्राओ से भेदभाव किया जा रहा है. जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है. हमारी मांग है कि यूनिवर्सिटी हमारी ऑनलाईन परीक्षा कराये, या जनरल प्रमोशन दे या फिर ओपन बुक के माध्यम से परीक्षा कराये, ताकि पैरामेडिकल छात्र, छात्राओं का भविष्य अंधकारमय न हो. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इस मामले में प्रशासन हम छात्र, छात्राओं के भविष्य के बारे में नहीं सोचता है तो आगामी समय में उक्त मांगो को लेकर वह पैरामेडिकल काउंसिल का घेराव करेंगे.


Web Title : PARAMEDICAL STUDENTS DEMAND GENERAL PROMOTION