समाजसेवी दिवंगत अशोक डहरवाल को परिषद ने श्रद्वाजंलि

बालाघाट. नगर के प्रेमनगर में निवासरत समाजसेवी अशोक डहरवाल का गत 01 अक्टूबर को हद्रयघात से आकस्मिक निधन हो गया था. वे पार्षद आशुतोष डहरवाल के पिता थे. जिनके निधन पर  परिषद के सभी पार्षदों ने शोक व्यक्त किया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष भारती सुरजीत ठाकुर, उपाध्यक्ष योगेश पप्पू बिसेन, सभापति सुधीर चिले,कमलेश पांचे, वकील वाधवा, मानक बर्वे, सरिता केवल सोनेकर, वंदना बारमाटे, संगीता खगेश कावरे, पार्षद अर्चना नीलू सोनी, योगराज कारो लिल्लारे, आमराह शोबू खान, विनोद दीनू बसेने, लोहिना पवन पंचेश्वर, रैना धीरज सुराना, खेमलता मराठे, गीता पन्ना शर्मा, शायमा शफकत खान,सरिता महेंद्र उईके, नर्गिस शम्मी खान,समीर जायसवाल, श्वेता सौरभ जैन, गिरीश कावडे, वीणा वर्मा, भारती पारधी, जितेंद्र कोवाचे, उज्जवल आमाडारे, योगिता विनय बोपचे, संगीता छोटू थापा, प्रवीण मदनकर एवं राज हरिनखेडे ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्वाजंलि दी. अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिह ठाकुर ने कहा कि अशोक डहरवाल जी एक कुशल राजनीतिज्ञ के अलावा एक अच्छे इंसान भी थे. लोगों की भलाई के लिए उनके किये गये कार्य हमेशा याद किये जायेंगे. वे एक मृदुभाषी, मिलनसार और हंसमुख व्यक्तित्व के धनी थे. जिनके निधन से निश्चित ही परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता. स्व. अशोक डहरवाल के परिवार के दुःख में पूरी परिषद सहभागी है, हमें विश्वास है कि पिता की तरह उनके पुत्र पार्षद आशुतोष डहरवाल परिवार के साथ समाज और लोगों की जिम्मेदारी निभाने में अग्रणी भूमिका निभायेंगे.

Web Title : PARISHAD PAYS TRIBUTE TO SOCIAL WORKER LATE ASHOK DAHRWAL