पेट्रोल पंप कर्मी की हत्या, बस स्टैंड में अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से की हत्या

बालाघाट. शहर के अति व्यस्ततम चौराहे और बस स्टैंड में स्थित पेट्रोल पंप कर्मी युवक तरुण उर्फ मोनू सोनी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. घटना बीते 29 सितंबर की रात 11. 30 बजे से 12 बजे के बीच की है. बताया जाता है कि हमलावर आए और पेट्रोल पंप के ऑफिस का दरवाजा तोड़कर अंदर रात्रिकालीन ड्यूटी में कार्यरत युवक तरुण पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. युवक पर हमला करने के बाद सभी हमलावर फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल लाया, जहां  ड्यूटी चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. शहर के अति व्यस्ततम चौक पर घटी घटना ने सनसनी मचा दी. लोगो को घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां भीड़ लग गई. घटना के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में है. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. एएसपी विजय डावर ने कहा कि एक माह पूर्व हमलावर राजु चामलाटे और मोनु के बीच विवाद हुआ था. जिसकी एफआईआर भी कोतवाली में दर्ज है. चूंकि रात हो जाने से मृतक का शव मर्चुरी में रखवा दिया गया था. जिसका पीएम आज किया जाएगा.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि पुरानी रंजिश पर युवक की हत्या की गई है. जिसने एक आरोपी राजेश चामलाटे की पहचान हुई है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. जिसके पकड़ाए जाने के बाद ही पता चलेगा कि उसके साथ कौन था. हमलावरों के तीन से चार होने की जानकारी मिली है.


Web Title : PETROL PUMP EMPLOYEE HACKED TO DEATH BY UNIDENTIFIED ASSAILANTS AT BUS STAND