एसडीएम गोपाल सोनी ने ज्वाला देवी मंदिर पहुंचकर देखी नवरात्र में मंदिर

बालाघाट. नवरात्र पर्व की तैयारियों के लिए प्रशासन भी अपनी ओर से तैयारियों में जुटा है. रविवार को एसडीएम गोपाल सोनी ने अनुभाग अंतर्गत आने वाले माता मंदिरों का अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखी. उन्होंने मंदिर पहुंच मार्ग, सीढियों, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने ज्वाला देवी मंदिर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान भरवेली टीआई सहित राजस्व का अमला मौजूद था. यहां उन्होंने नवरात्रि के दौरान कंट्रोल रूम तथा समिति और अन्य प्रबंधन सुविधाओ में लगने वाले अमले को निर्देशित किया.


Web Title : SDM GOPAL SONI VISITS JWALA DEVI TEMPLE DURING NAVRATRI