फार्मेसी दिवस पर फार्मासिस्टों ने किया 25 यूनिट रक्तदान

बालाघाट. स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे फार्मासिस्टों ने 25 सितंबर को फार्मेसी दिवस पर 25 यूनिट रक्तदान किया. पीड़ित को जीवनदान देने और उसके परिवार में खुशहाली दिलाये जाने के उदेश्य के तहत मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ फार्मासिस्ट प्रकोष्ठ के तत्वावधान में जिला आयुष कार्यालय में फार्मेसी दिवस मनाया गया. फार्मेसी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पंाडे, विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन, टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलव प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें डॉ. अंकित राणा एवं डा. परेश उपलव ने रक्तदान महादान का संदेश देते हुए रक्तदान किया गया. इसके पश्चात जिले से आये हुए फार्मासिस्टो अमित दमाहे, सोमेश राहंगडाले, यदुराज बिसेन, मुकेश बरैया, कमलेश बाहे, राजेश कावरे, विनोद कामडे, प्रकाश मेरावी, रीमती रिचा हरिनखेडे, दुलेश हर्डे, शैलेष सहित अन्य द्वारा कुल 25 यूनिट रक्तदान किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद कामडे, अध्यक्ष म. प्र. स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एवं अनंत अवधवाल जिला अध्यक्ष फार्मासिस्ट एसोसिएशन का विशेष योगदान रहा. फार्मासिस्टों द्वारा फार्मेसी दिवस पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में 25 यूनिट रक्तदान कर उपलब्ध कराये जाने की सीएचएमओ डॉक्टर पांडेय और सिविल सर्जन डॉक्टर जैन द्वारा सराहना की गई और आम नागरिकों से भी इस तरह रक्तदान करने की अपील की गई.  


Web Title : PHARMACISTS DONATE 25 UNITS OF BLOOD ON PHARMACY DAY