जिले में गौतस्करी पर पुलिस की सख्ती, रामपायली के बाद चांगोटोला में आरोपी से पकड़ाए मवेशी

बालाघाट. जिले से रोजाना ही गौवंश तस्करी के मामले सामने आ रहे है, जिस पर पुलिस की सख्त कार्यवाही भी दिखाई दे रही है, जहां गत दिनों रामपायली पुलिस ने कु्ररतापूर्वक चौपहिया वाहन में एक लाख रूपए कीमत की 10 गाय को भरकर ले जा रहे मवेशियों को बरामद कर गौतस्कर खैरलांजी थाना अंतर्गत फुलचूर निवासी छगन पिता संतोष पटले को गिरफ्तार किया था. वहीं कु्ररतापूर्वक चौपहिया वाहन में 07 नग बैलों को क्रुरतापूर्वक कत्लखाने ले जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.  

चांगोटोला पुलिस ने अवैध रूप से गौवंश का परिवहन कर कत्लखाने में ले जाकर बेचने की मिल रही लगातार शिकायतें वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन और निर्देशन में थाना प्रभारी उनि अविनाशसिंह राठौड की टीम ने चांगोटोला क्षेत्र से गौवंश(बैलो) को कत्लखाने ले जाने वाले की सूचना पर कार्यवाही करते हुए महकापाठा रेल्वे क्रासिंग बालाघाट-नैनपुर रोड पर पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20-जीबी-3804 को पकड़ा गया. जिसका चालक तो पकड़ा गया लेकिन परिचालकर फरार हो गया. पुलिस ने कार्यवाही के दौरान पकड़े गए वाहन से 07 नग गौवंश (बैल) को बरामद किया गया. गौंवंश कमजोर हालत में थे. जिसमें एक गौवंश के पैर में चोट के कारण खून भी निकल रहा था. गौवंश को क्रुरतापूर्वक ठूंसठूस कर वाहन में भरकर कत्लखाने ले जाने के मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 4,6,9 म. प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम तथा 11 (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत तहत अपराध पंजीबद्व कर वाहन चालक गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है. इससे पूर्व पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया था कि वह, वाहन से बैलों को लालबर्रा से भरकर नागपुर कत्लखाने ले जा रहा था.  अवैध रूप से गौवंश का वाहन में क्रुरतापूर्वक कत्लखाने ले जाने के मामले में की गई कार्यवाही में थाना चांगोटोला थाना प्रभारी उ निरीक्षक अविनाश सिंह राठौड, कार्यवाहक सहायक उनि. कपूरचंद बिसेन, आरक्षक कपिल, अखलेश, अशोक, मुकेश, अजय, राहुल, गोपाल, राकेश, लक्ष्मण और सुरेन्द्र की भूमिका सराहनीय रही.


Web Title : POLICE CRACK DOWN ON COW SMUGGLING IN DISTRICT, CATTLE SEIZED FROM ACCUSED IN CHANGOTOLA AFTER RAMPAYALI