संदेहास्पद मौत की जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. हट्टा थाना अंतर्गत ग्राम मढ़कामड़ई में आज सुबह एक व्यक्ति नेवरगांव निवासी भरतलाल पिता लालचंद मरकाम अपने ससुराल में मृत हालत में पड़ा मिला. बताया जाता है कि बीती रात में उसका भाई और एक परिचित उसे नशे की हालत में उसे नेवरगांव से लेकर उसके ससुराल पहंुचे थे. सुबह जब पत्नी ने देखा तो पति मृत हालत में पड़ा था. संदेहास्पद परिस्थिति में भरतलाल की मौत के बाद हट्टा पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही करने के बाद जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. हालांकि प्रथम दृष्टया उसके अत्यधिक शराब के सेवन से मौत होना परिलक्षित हो रही है. मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक श्री गोंठिया ने बताया कि भरतलाल को रात में अत्यधिक शराब के नशे में उसका भाई और एक परिचित व्यक्ति उसे ससुराल छोड़ने के बाद अपने गांव चले गये थे. आज सुबह उसकी फौत होने की सूचना परिजनों के माध्यम से मिली. जिसके कपड़ो में खुन के निशान मिले है. मामले में संदेह होने पर शव का पीएम करवाया गया है, शव के पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि भरतलाल की मौत की वास्तविक वजह क्या है. मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है.

लॉक डाउन में जिला बदर आरोपी घूमते पकड़ाया

कोतवाली पुलिस ने नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 रजा नगर में लॉक डाउन के दौरान घूमते हुए जिला बदर के आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसे पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि जिला बदर का आरोपी कन्हैया उर्फ कृष्णकुमार राऊत नगरीय क्षेत्र में घूम रहा है. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने उसे रजा नगर में घूमते हुए पकड़ा. जिसके खिलाफ कोतवाली पुलिस ने जिला बदर की स्थिति में जिले की सीमा में प्रवेश कर कोविड-19 से निपटने किये गये लॉक डाउन की अवधि में घूमते हुए पाये जाने पर लॉक डाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.


Web Title : POLICE ENGAGED IN INVESTIGATION OF SUSPICIOUS DEATH