हत्या के आरोपियों का जुलुस निकालते हुए कोर्ट ले गई पुलिस, आरोपियों ने लगाए नारे, अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है

बालाघाट. जिले में अपराधो और अपराधियो में कानून का भय और आम नागरिको को भयमुक्त वातावरण देने की मंशा से कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को बस स्टैंड के पेट्रोल पंप में युवक की हत्या के आरोपियों का कोतवाली से लेकर घटनास्थल का जुलुस निकाला. जिसके बाद पुलिस आरोपियों को लेकर कोर्ट पहुंची और आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. इस दौरान आरोपी से पुलिस ने नारा लगाए कि अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है.

गौरतलब हो कि विगत 27 सितंबर की रात्रि लगभग 11. 30 बजे से 12 बजे के बीच चार आरोपियों राजेश चामलाटे, तनवीर शेख, अंकित चामलाटे और कुलदीप हरिनखेड़े ने, युवक मोनु सोनी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. त्यौहार के पूर्व शहर के व्यस्ततम बस स्टैंड में हुई हत्या ने लोगों को भयभीत कर दिया था. जिसे पुलिस ने चुनौती समझते हुए आरोपियों को 24 घंटे के अंदर 30 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था. जिसमें हत्या की वजह अलग-अलग बस ऑपरेटर्स के एजेंट के रूप में कार्यरत मोनु सोनी और राजेश चामलाटे के बीच बस में सवारी बैठाने को लेकर विवाद और पूर्व रंजिश बनी थी. जिसके आरोपियों को पूछताछ के बाद 01 अक्टूबर को कोतवाली पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. इससे पूर्व कोतवाली थाना से बस स्टैंड और कोर्ट तक पुलिस ने आरोपियों का जुलुस निकाला. पुलिस द्वारा आरोपियों के निकाले गए जुलुस को देखने बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ सड़को पर देखी गई.  


Web Title : POLICE TOOK OUT A PROCESSION OF MURDER ACCUSED TO COURT, THE ACCUSED RAISED SLOGANS, COMMITTING CRIME IS A SIN, POLICE IS OUR FATHER