किचन शेड विहीन स्कूलों में बनेगे गुणवत्तापूर्ण शेड, अधिकारियों को दौरे पर मध्यान्ह भोजन चखने के निर्देश, मां की बगिया नहीं दिखने पर हेडमास्टर से वसुले राशि

बालाघाट. कलेक्टर मृणाल मीणा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना और दिशा-दर्शी अनुश्रवण समिति की बैठक की. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में नियमित रूप से विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त भोजन प्रदाय किया जाना है. कलेक्टर मीणा ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत विकासखंड स्तर पर स्कूलों में चल रहे मध्यान्ह भोजन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए है कि जिन स्कूलों में किचन शेड नहीं है. वहां के प्राचार्य गुणवत्तापुर्ण किचन शेड और मां की बगिया के लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराएंगे.

पीएम पोषण शक्ति निर्माण के तहत महिला सहायता समूह के माध्यम से संचालित किया जाता है. समूह की महिलाओं के माध्यम से छात्रों को खाना परोसा जाता है अगर किसी शाला में गुणवत्ता और स्‍वादिष्टं भोजन नहीं पाया जाता तो कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है. साथ ही कलेक्टर मीणा ने बीआरसी को निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा निरीक्षण हो और बच्चों को मिलने वाले भोजन की चिंता रखें. स्वादिष्ठ भोजन देने का पूरा ध्यान रखा जाए. गुणवत्तापूर्ण और बच्चों को मेन्यू के अनुसार स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जाए यह जिम्मेदारी हेड मास्टर, शिक्षकों को ही नहीं बल्कि पूरे अमले की है.   कलेक्टर मीना ने दिशा-दर्शी एवं अनुश्रवण समिति के सदस्यों से कहा कि अगर आप निरीक्षण पर जाएं तो भोजन करें और गुणवत्ता परखे. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को साफ सुथरी जगह पर ही भोजन कराया जाए. कलेक्टर मीना ने विकासखंड स्तर की शालाओ में पर मां की बगिया बनाने की जानकारी लेते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि जहां पर मां की बगिया नही दिखती है तो हेडमास्टर को नोटिस जारी कर राशि वसूली जाएगी.


Web Title : QUALITY SHEDS WILL BE BUILT IN SCHOOL WITHOUT KITCHEN SHED, INSTRUCTIONS TO OFFICIALS TO TASTE MID DAY MEAL ON TOUR, RECOVER MONEY FROM HEADMASTER IF MOTHERS GARDEN IS NOT SEEN