परिषद बैठक में रेलवे स्टेशन रोड बनेगी मुद्दा?, 11 मार्च को बैठक में नपाध्यक्ष ने 30 मार्च तक सड़क बनाने दिया था अल्टीमेट, ना सड़क बनी ना ठेकेदार हुए ब्लैक लिस्टेट, रेलवे स्टेशन मार्ग अब भी अधूरा

बालाघाट. बीते 11 मार्च को परिषद की बैठक में रेलवे स्टेशन मार्ग में बनने वाले डिवाईडर पर बिजली व्यवस्था को लेकर आए प्रस्ताव पर नपाध्यक्ष ने इंजीनियर को ही आड़े हाथ ले लिया था. उस दौरान नपाध्यक्ष भारती ठाकुर ने कहा था कि 30 मार्च तक यदि सड़क को पूर्ण नहीं किया जाता है तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर नपा इंजीनियर पर कार्यवाही की जाएगी.  परिषद की इस बैठक के बाद 01 अगस्त को परिषद की बैठक बुलाए जाने की जानकारी मिल रही है. लगभग चार महिने बाद हो रही इस परिषद की बैठक में रेलवे स्टेशन मार्ग का मुद्दा उठेगा या नहीं? यह तो परिषद की बैठक में बैठने वाले नगरपालिका के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि पर है, लेकिन सालो बाद भी नए कार्यकाल की यह मॉडल रोड, अब भी अपनी पूर्ण होने की बाट जोह रही है, जबकि जो निर्माण कार्य हुआ है, वह भी समय के साथ उखड़ता जा रहा है. हालत यह है कि अब सड़क पर गढ्ढे भी बन आए है.  हालांकि नगरीय क्षेत्र के सड़को में ठेकेदार को किस तरह प्रश्रय दिया जाता है, यह सड़को की हालत देखकर लगाया जा सकता है. शहर की प्रमुख सड़के या तो बन रही है या फिर जो बनी थी, वह साल दो साल में ही उखड़ने लगी है.  

तत्कालीन नगपालिका अध्यक्ष, नगर के गौरवपथ मार्ग को गोबर पथ बोला करते थे. जिसके पीछे उनका अपना तर्क था लेकिन जिस तरह से कर्ज लेकर बनाए गए गोबर पथ में करोड़ो रूपए बहाए गए है, उसके बाद भी यह सड़क मजबूत नहीं बन सकी. साल दो साल में यह सड़क बारिश में अपनी निर्माण की मजबूती को लेकर किए गए दावों को पोल खोल देती है. तकरीबन दो साल पहले नगर निवासी ठेकेदार द्वारा, इसका डामरीकरण किया गया था. दो साल बाद वह डामर उखड़कर सड़क पर गढ्ढे बना रहा है. ऐसे ही हाल गौरव पथ में पानी के भराव को खत्म करने बनाई गई सीसी रोड के भी धुर्रे उड़ रहे है. सेन चौक से जागपुर घाट चौक तो बनने के बाद से ही उखड़ने शुरू हो गई थी. जिसमें ठेकेदार, पुलिया बनाना ही भुल गए. जब पुलिया को लेकर लगातार बात उठती रही तो अब उस जगह पर पेवर्स ब्लॉक लगा दिए गए है. जिससे, नगर के नागरिकों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर नपा, यह नया प्रयोग, क्यों कर रही है. फिलहाल अब नगर की सड़कों का भगवान ही मालिक है.  


Web Title : RAILWAY STATION ROAD TO BE BUILT IN COUNCIL MEETING?, IN THE MEETING ON MARCH 11