सादगीपूर्वक राजपूत समुदाय ने घर में मनाई वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती,महाराणा प्रताप चौक पर प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

बालाघाट. महाराणा प्रताप मेमोरियल समिति तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ बालाघाट शाखा के संयुक्त तत्वावधान में महाराणा प्रताप की 481 वीं जयंती कोरोना महामारी के कारण बालाघाट जिले के समस्त राजपूत समुदायों ने अपने-अपने घर में परिवार के सदस्यों के साथ मनाई. इस दौरान घरों में महाराणा प्रताप के तेल्य चित्र का पूजन अर्चना किया गया और उनके समक्ष दीप जलाये गये. महाराणा प्रताप मेमोरियल समिति जिलाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह गहरवार ‘वीर’ ने बताया कि महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 दक्षिण राजस्थान के कुंभलगढ़ में सिसोदिया वंश के राणा उदय सिंह और माता जयंवता बाई के घर हुआ था. बाल्यावस्था से ही अदम्य वीरता के धनी महाराणा प्रताप की देशभक्ति की भावना ने उन्हें महापुरूष बना दिया.  

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

वीरता, शौर्य, पराक्रम, संघर्ष एवं दृढ संकल्प के प्रतीक शूरवीर सम्राट महाराणा प्रताप जी की 481 वीं जन्म जयन्ती पर बालाघाट राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा स्थानीय महाराणा प्रताप चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया.   इस अवसर पर राजपूत समाज के नगर अध्यक्ष ठाकुर अमर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रतापजी का जीवन हमें उच्च लक्ष्यों के लिये संघर्ष की प्रेरणा देता रहेगा. महाराणा प्रताप की अदम्य वीरता तथा देशभक्ति की भावना असंख्य भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत है. जिन्होंने राष्ट्रधर्म रक्षार्थ आजीवन मां भारती के लिए शौर्य और पराक्रम से लड़ते रहे. जिन्होंने लड़ते-लड़ते मर जाऊंगा लेकिन धर्म नही बदलूंगा की बात कहकर अपना जीवन कुर्बान कर दिया.   उन्हीं की प्रेरणा से हम सभी स्वजातीय बन्धुओं एवं बहनों ने संकल्प लिया कि हम इस कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपने समाज की ओर से राशी एकत्रित कर जिला रेडक्रास सोसायटी में जरूरतमंदों के सहायतार्थ सौंपी जायेगी. इस अवसर पर सुरजीत सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप जी ने महल के सारे ऐश्वर्य और रत्नजड़ित आभूषण त्यागकर जंगलो में निवास कर घास की रोटियां खाकर, भाले-तलवार और ललाट की चमक को अपना आभूषण बनाया. वनवासी बंधुओ के अपार स्नेह के साथ अंत तक लड़ते रहे ऐसे पराक्रमी भारत मां के वीर सपूत महाराणा प्रतापजी की जन्मजयन्ती अवसर पर हम शत-शत् नमन.. वन्दन.. करते हैं और हम यही कामना करते हैं कि ईश्वर कोरोना महामारी से सर्व मानवजाति को इससे निजात दिलवाये. इस अवसर पर स्वजातीय बंधुओं के द्वारा कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया.  


Web Title : RAJPUT COMMUNITY CELEBRATES BIRTH ANNIVERSARY OF VEER SHIROMANI MAHARANA PRATAP AT HOME, GARLANDS STATUE AT MAHARANA PRATAP CHOWK