जान को जोखिम में डालकर चल रहे पावनी नगर बायपास मार्ग से रहवासी, पार्षद के 3 दिन के आश्वासन को बीत गया महिना, नपाध्यक्ष ने मार्ग को आवागमन लायक बनाने का दिलाया भरोसा

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र में ऐसे कई वार्ड है, जहां लोगों को अपने घर जाने एक अच्छी सड़क तक मयस्सर नहीं है. नगर के पावनी नगर के रहवासी तो जान का जोखिम उठाकर घर पहुंचते है.  नगर के वार्ड क्रमांक 04 में आने वाले पावनी नगर में प्रापर्टी ब्रोकर ने यहां रहवासियों को प्लाट विक्रय तो किया और यहां के रहवासी की गलियो में सीसी सड़क का निर्माण तो कराया लेकिन इस नगर में प्रवेश करने, बायपास मार्ग को लेकर कोई कार्य नहीं किया. जिससे किसी तरह लोग, अपने घरो से आना-जाना तो करते रहे लेकिन हालिया लगातार हो रही बरसात ने कच्चे बने बायपास मार्ग को जोखिम भरा बना दिया. जिससे गुजरने में लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे रहवासियो का आक्रोशित होना लाजिमी है.  रहवासी की दिक्कत है कि वार्ड पार्षद ध्यान नहीं दे रहा है और नगरपालिका मूक दर्शक बनी है. जबकि यहां रहने वाले कामकाजी पुरूष, महिलाओं के साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चे, इस बायपास मार्ग से गुजरते है. चूंकि मार्ग खस्ताहाल, गढ्ढे और पानी से भरा होने के कारण अक्सर गिरने से ना केवल उनके कपड़े गंदे हो जाते है बल्कि कुछ लोगों के घायल होने की बात भी रहवासी बताते है.

दरअसल, पावनी नगर तक पहुंचने के लिए देवटोला छोटी नहर के पास से निकलने वाला कच्चा बायपास रास्ता यहां के पार्षद की अनदेखी के कारण बद से बदतर हो चुका है. हालात ऐसे हैं कि पावनी नगर के स्कूली बच्चों को लेने आने वाली स्कूल वैन चालकों ने बच्चों को पावनी नगर में बच्चे लेने आने से इंकार कर दिया है.  वेन चालकों का कहना है कि यह कच्चा मार्ग अब इतना खराब हो चुका है, जिससे बच्चों से भरी वैन कभी भी पलट सकती है. महज 300 मीटर लंबे इस मार्ग से वाहन ही नहीं पैदल चलना भी चुनौतीपूर्ण हो गया है. वर्षा के कारण इस मार्ग की हालत दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है.  

पावनी नगर के रहवासियों के लिए ये मार्ग हमेशा से सिरदर्द बना है. गर्मी और ठंड के मौसम में तकलीफ सहनीय होती है, लेकिन वर्षा में इस मार्ग से गुजरना हादसे को न्यौता देने जैसा होता है. एक तरफ फिसलन, दूसरी तरफ इस कच्चे मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण बने गड्ढे अब गहरे हो गए हैं, जिसमें वर्षा का पानी जमा हो गया है. इस मार्ग के पास एक बिल्डर द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य के चलते भारी वाहनों की आवाजाही रहती है, जिसके कारण मार्ग की हालत और जर्जर हो है. वाहन चालक कई बार इन गड्ढों से वाहन निकालते समय अनियंत्रित हो जाते हैं और हादसे का शिकार होते हैं.  

रहवासियों का कहना है कि वर्षा से पहले कच्चे मार्ग पर कवेलू की कतरन या अन्य उपयोगी भरन भरकर लोगों को राहत देने की मांग पार्षद विनोद उर्फ दीनू बसेने से की गई थी, लेकिन पार्षद से लोगों को सिर्फ आश्वासन ही मिला. पार्षद बसेने के खिलाफ लोगों को आक्रोश नया नहीं है. पिछले साल वर्षाकाल में ही कन्हारटोला में जलभराव के बाद लोगों ने बैहर मार्ग बंद कर दिया था. इस दौरान एक युवक ने वार्डवासियों की समस्याओं पर ध्यान न देने और काम के प्रति लापरवाही बरतने पर आक्रोशित होकर पार्षद दीनू बसेने से मारपीट कर दी थी. पावनी नगर पहुंच मार्ग की जर्जर हालत को सुधारने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के बजाय पार्षद अब मजबूरियां गिना रहे हैं.  नगर पालिका बालाघाट को लगभग पांच महीने पहले अलग-अलग वार्डों के लिए चार नया कचरा वाहन मिले थे. इसमें एक वाहन वार्ड क्रमांक 04 के लिए भी उपलब्ध कराया गया था, लेकिन ताज्जुब की बात है कि इतने महीनों में पावनी नगर ही नहीं आसपास के इलाकों में कचरा गाड़ी एक से दो बार ही कचरे का उठाव करने पहुंची है. ऐसे में लोग मजबूरीवश खाली प्लाटों में घरों से निकलने वाला कचरा फेंक रहे हैं. इस समस्या पर भी पार्षद दीनू बसेने गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाए हुए हैं.    

इनका कहना.. .

यह मार्ग मुख्य सड़क के रूप में स्वीकृत हो चुका है. पास ही देवनगर कालोनी में भरन के लिए मलबा गिराया गया है, लेकिन मलबे को इस मार्ग पर बिछाने के लिए नगर पालिका से ट्रैक्टर और जेसीबी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जल्द ही मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा.  

विनोद दीनू बसेने, वार्ड पार्षद  

मुझे पूर्व में भी पावनी नगर पहुंच मार्ग की जर्जर हालत से अवगत कराया गया था. रविवार को ही मार्ग पर मलबा गिराकर गड्ढों को भरा जाएगा ताकि किसी तरह का हादसा न हो. इस संबंध में पार्षद को भी निर्देशित किया जाएगा.  

भारती ठाकुर, अध्यक्ष, नपा बालाघाट


Web Title : RESIDENTS OF PAVANI NAGAR BYPASS ROAD RISKING THEIR LIVES, 3 DAY ASSURANCE OF COUNCILLOR HAS PASSED, NAPAADHYAKSHA ASSURES TO MAKE THE ROAD MOTORABLE