जनसहयोग से हो रहा है बूढ़ा तालाब का पुनर्जीवन, अब तक 22 लाख रुपये का मिला जनसहयोग

बालाघाट. जिला प्रशासन की पहल पर नगरीय क्षेत्र बालाघाट में स्थित बूढ़ा मेहरा तालाब का पुनर्जीवन कार्य 6 जून 2019 से प्रारंभ किया गया है. जनसहयोग से इस तालाब का गहरीकरण व सफाई का कार्य किया जा रहा है. कलेक्टर दीपक आर्य के मार्गदर्शन में एसडीएम श्री के सी बोपचे द्वारा तालाब के पुनर्जीवन कार्य पर निगरानी रखी जा रही है.

     3. 85 एकड़ क्षेत्र में फैला बूढ़ा तालाब एक प्रकार से अनुपयोगी हो गया था. तालाब के चारों ओर अतिक्रमण भी हो गया था. जल संरक्षण के लिए जिला प्रशासन से जनसहयोग से इस तालाब के पुनर्जीवन कार्य के लिए पहल की है. इसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे है. 06 जून 2019 से प्रारंभ किये इस कार्य में अब तक 22 लाख रुपये का जनसहयोग प्राप्त हो चुका है. जेसीबी व पोकलेन मशीनों से तालाब का गहरीकरण एवं सफाई का कार्य किया जा रहा है. डम्फर एवं ट्रेक्टर से तालाब के मलमा की अन्यत्र ढुलाई की जा रही है. विभिन्न संस्थाओं द्वारा तालाब के गहरीकरण एवं सफाई के लिए जेसीबी व पोकलेन मशीनों के साथ ही डम्फर एवं ट्रेक्टर उपलब्ध कराये गये है.


Web Title : RESURRECTION OF OLD POND, RS 22 LAKH RECEIVED SO FAR