अब तक नहीं हो सकी सड़क की मरम्मत, गढ्ढे में फंसा ट्रक

बालाघाट. निजी मोबाईल कंपनी द्वारा अंडरग्राउंड केबल लाईन डालने से फूटी पाईप लाईन के बाद उसके सुधार के लिए नपा ने जो गढ्ढा खोदा था. उसकी हफ्ते भर बाद भी मरम्मत नहीं हो सकी है. जिसके कारण जहां कुछ दिनों तक इस मार्ग से बड़े वाहनांे को आवागमन करने में परेशानी उठानी पड़ी. हालांकि नपा ने खोदे गये गढ्ढे को भरने के लिए गिट्टी और मलबा डाला, लेकिन ठोस तरीके से खोदे गये गढ्ढे की मरम्मत नहीं होने से अब वह गढ्ढा हादसे का कारण बनता जा रहा है.  

नपा ने पाईप लाईन के सुधार के बाद जो काम किया. उसके बाद उसके द्वारा खोदी गई जगह को ठोस तरीके से मरम्मत नहीं करने से मार्ग से आवागमन करने वाले वाहन इसमें फंसते जा रहे है. जिस जगह में नपा ने बड़ा सा गढ्ढा खोदा था, उस जगह को मलबा और गिट्टी से दबा तो दिया गया है लेकिन वह ठोस नहीं होने के कारण वाहनों के इससे गुजरते समय दबने लगा है, चूंकि बीते दिवस पानी आने के कारण वह जगह भी दलदली हो गई. जिसमंे सोमवार को इस मार्ग से गुजर रहा एक ट्रक फंस गया, जो मंगलवार की सुबह तक फंसा रहा. हालांकि इसमें किसी के जनहानि नहीं हुई है लेकिन यदि ट्रक गढ्ढे में घुसने के बाद पलट जाता तो निश्चित ही बड़ी जनहानि हो सकती थी. खोदे गये गढ्ढे में फंसे ट्रक को आज सुबह जेसीबी की मदद से बाहर निकाला जा सका. जिसे बाद आवागमन सुचारू हो सका.  

इस घटना के बावजूद भी गढ्ढे को सुधारने की कोई ठोस प्रयास होते नजर नहीं आ रहे है और एक बार फिर ट्रेफिक रोकने लगाये जाने वाले स्टाफर को उसके आसपास खड़ा कर दिया गया है, जिससे भी आवागमन प्रभावित हो रहा है. बहरहाल अब देखना है कि पाईप लाईन के सुधार के लिए खोदे गये गढ्ढे के पूर्ण मरम्मत का कार्य कब तक पूरा हो पायेगा.


Web Title : ROAD REPAIRS, TRUCKS TRAPPED IN PITS