मॉयल में मतदान के दिन अवकाश रखने सरपंच प्रत्याशी ने की मांग, मॉयल कर्मचारियो को मतदान करने छुट्टी देने में कर रहा आनाकानी

बालाघाट. आगामी 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होगा. जहां राज्य सरकार की तरफ से अवकाश रखा गया है, परंतु केन्द्र सरकार के इस्पात मंत्रालय के अधीन कार्यरत मॉयल लिमिटेड भरवेली में मॉयल में अवकाश न होने के कारण मतदाताओं का बहुत बढ़ा वर्ग मतदान करने से वंचित रह जायेगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत चुनाव में सरपंच की प्रबल दावेदार एवं पूर्व जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती गीता अनिल बिसेन ने शानिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी बालाघाट को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया है कि 8 जुलाई को मॉयल में मतदान के दिन अवकाश रखा जाये, ताकि सभी कामगार, कर्मचारी वर्ग निश्चिंत होकर अपने मत का प्रयोग कर सके, क्योंकि अवकाश न रहने से कामगार, कर्मचारी वर्ग को कंपनी में कार्य पर जाना पडे़गा. जबकि मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है. इस मध्य अवकाश न रहने से मॉयल वर्कर को समय निकालने में तकलीफ जायेगी और वह मतदान जैसे महत्वपूर्ण और पवित्र कार्य से वंचित हो जाएंगे. अतः कामगार, कर्मचारी बेफिक्र होकर मतदान में भाग ले सके इस बात को ध्यान में रखते हुए शासन मॉयल लिमिटेड भरवेली में 8 जुलाई को अवकाश घोषित करवाने का आदेश तत्काल जारी करे ताकि मॉयल में कार्यरत वर्कर मतदान में भाग ले सके. बताया जाता है कि सुबह के पारी में जाने वाले कामगार, कर्मचारी जिनकी ड्यूटी सुबह 8 से 4 बजे तक है. वह समय अभाव के कारण मतदान में भाग नही ले सकेंगे.


Web Title : SARPANCH CANDIDATE DEMANDS LEAVE ON POLLING DAY IN MOYAL, IS GIVING LEAVE TO THE MOYAL EMPLOYEES TO VOTE