प्रशिक्षण से अनुपस्थित 22 शासकीय सेवकों नोटिस जारी

बालाघाट. 03 जुलाई को मतदान दलों के प्रशिक्षण में नगरीय निकाय के कुल 06 प्रशिक्षण केन्‍द्रों पर 02 कर्मचारी एवं तृतीय चरण के त्रिस्‍तरीय पंचायत निर्वाचन के 07 प्रशिक्षण केन्द्र में प्रथम एवं द्वितीय पाली में कुल  20 कर्मचारी अनुपस्थित रहे हैं.  

इस प्रकार कुल 22 कर्मचारी 3 जुलाई को प्रशिक्षण से अनुपस्थित थे.   इस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न इस लापरवाही के लिए उनका एक दिन का वेतन काटा जाये. इन शासकीय सेवकों को सात दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है. समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी और उनका एक दिन का वेतन काटा जायेगा.  

मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय ने बताया कि 03 जुलाई को आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण में लिंगा स्कूल के माध्यमिक शिक्षक विनोद झामेश्वर, जिला शिक्षा केंद्र बालाघाट के माध्यमिक शिक्षक मोहनलाल मड़ावी, हायर सेकेंडरी स्कूल चंदना के प्राथमिक शिक्षक जियस उइके, भारतीय जीवन बीमा निगम बालाघाट के एस. के. श्रीवास्तव, लिखित पटले, अनमोल रामटेके, शशिकांत मेश्राम, आशीष श्रीवास, सी. एल. मेश्राम, आशीष, मनोज डेकाटे, एसके जैन, गढ़ी के सहायक शिक्षक रमाकांत शुक्ला, भरवेली की माध्यमिक शिक्षक श्रीमती कीर्ति सोनी, श्रीमती माया भिमटे, हायर सेकेंडरी स्कूल पाथरी के अध्यापक बलिराम कौल, हायर सेकेंडरी भानेगांव के माध्यमिक शिक्षक महेश सहारे, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी अरुण कुमार जैन, मानेगांव की प्राथमिक शिक्षक प्रेमवती मरावी, मोहझरी संकुल के सहायक ग्रेड-2 मिलिंद कुमार रूषीकर, हायर सेकेंडरी लांजी के सहायक ग्रेड-3 तपेश कुमार ब्रह्मे, हायर सेकेंडरी खैरलांजी के राजेंद्र कुमार मेश्राम मतदान दलों के प्रशिक्षण से अनुपस्थित थे. जिस पर इन शासकीय सेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और सात दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है.  


Web Title : NOTICE ISSUED TO 22 GOVERNMENT SERVANTS ABSENT FROM TRAINING