सिवनी-गोंदिया फोरलेन को दिलाई थी स्वीकृति, विकसित भारत संकल्प यात्रा में पूर्व विधायक जायसवाल का दावा, गुड्डा भैया, मेरी नजर में अभी भी विधायक-अग्रवाल

बालाघाट. पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल ने दावा किया है कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सहयोग से सिवनी-गोंदिया फोरलेन की स्वीकृति दिलवाई, जिसका काम अब तीव्र गति से हो रहा है. यह बात वारासिवनी क्षेत्र के एकोड़ी एवं जागपुर पहंुची विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उन्होंने कही.  उन्होंने कहा कि चार साल पूर्व जब वे केबिनेट मंत्री थे, तब केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर हाईवे स्वीकृत कराया था. जो  फोरलेन हमारे क्षेत्र के ग्रामीण इलाको से जा रहा है. भले ही हम विधानसभा चुनाव चंद मतो से हार गये है, किंतु हमने काम में कोई कमी नही की. उन्होंने कहा कि जागपुर क्षेत्र में 22 करोड़ रूपये की लागत से वृहद पुल बनने जा रहा है. उससे स्कूली विद्यार्थियों के साथ ही आम लोगो के आवागमन और विभिन्न प्रकार के रोजगार को लाभ मिलेगा.  विकसित भारत संकल्प यात्रा मंे पहुंचे भाजपा अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा की केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ ग्रामो और घरो में किस रूप में कितना पहुंचा है. इसी की समीक्षा विकसित भारत संकल्प यात्रा मे की जा रही है. उन्होंने कहा कि भले ही विधायक प्रदीप जायसवाल हार गए लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार और उनकी नजर में वे विधायक ही है.  


Web Title : SEONI GONDIA FOUR LANE WAS APPROVED, CLAIMS FORMER MLA JAISWAL IN VIKASH BHARAT SANKALP YATRA, GUDDA BHAIYA, IN MY EYES STILL MLA AGARWAL