पुरानी रंजिश पर चली गोली, घायल मेडिकल रिफर

बालाघाट. वारासिवनी थाना अंतर्गत कायदी में दोपहर लगभग 12 बजे पुरानी रंजिश में बंदूक से चली गोली से 24 वर्षीय युवक राकेश पिता मंगल लिल्हारे घायल हो गया. जिसे उपचारार्थ वारासिवनी अस्पताल से बालाघाट जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां से भी उसे मेडिकल रिफर कर दिया गया है. जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.  

घटना के बारे मंे घायल राकेश के दोस्त, नरेश कुमार शेंद्रे ने बताया कि जोड़ापाट से पैदल घर जा रहे थे, इस दौरान ही मोटर सायकिल से आए छोटु बनोटे के साथी ने राकेश पर गोली चलाई और भाग गए. गोली लगने से घायल राकेश को तत्काल वारासिवनी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला चिकित्सालय लाया गया है. दोस्त नरेश की मानें तो राकेश और छोटु बनोटे जातीय रिश्तेदार भी है और दोनो के बीच काफी पुराना विवाद है, संभवतः इसी विवाद के चलते छोटु बनोटे ने अपने साथी के साथ मिलकर राकेश को जान से खत्म करने की योजना बनाई होगी. जिसके चलते ही छोटु बनोटे ने अपने साथी से राकेश पर गोली से हमला कराया.  

दोस्त नरेश की मानें तो घटना के बाद छोटु बनोटे और उसका साथी, घर की ओर भागे और घर के अंदर छिप गए. जब गांववाले पहुंचे तो उसकी मां ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दी. वही सूत्रों की माने तो छोटु बनोटे के परिवार से यह विवाद जुड़ा है, जिसमें छोटु बनोटे को राकेश पर शक था. बताया जाता है कि राकेश, आज जब अपनी पत्नी के साथ बालाघाट आ रहा था. इस दौरान ही रास्ते में छोटु बनोटे और उसके साथियों ने उसे बंजारी के पास रोका और विवाद किया. जिसके बाद राकेश घर लौटा और फिर गांव में राकेश और छोटु बनोटे का विवाद हुआ. जिसके कुछ समय बाद, छोटु बनोटे, वाहन से अपने साथी के साथ पहुंचा और पैदल घर की ओर आ रहे राकेश पर छोटु के साथी ने हमला कर दिया. फिलहाल इस मामले मंे वारासिवनी पुलिस घटना के बाद से फरार आरोपियो की तलाश कर रही है.  

जिले में गोलीबारी की यह दूसरी घटना है, बीते दिनों बिरसा थाना अंतर्गत भी कथित प्रेम प्रसंग में एक नाबालिग ने बंदूक से नाबालिग बालिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं कायदी में भी बंदूक का उपयोग किया गया है. जिससे जिले के युवाओं के पास बंदूक जैसा घातक हथियार कहां से और कैसे आ रहा है? यह एक बड़ा सवाल है, वहीं चिंतनीय है कि गोलीबारी जैसी घटना,  जिले के शांतिप्रिय माहौल में हो रही है, जो जिले के बढ़ते अपराधों की ओर ईशारा करता है.  

इनका कहना है

प्रथम दृष्टया, आपसी विवाद में गोली चली है. आरोपी और घायल दोनो ही पड़ोसी है. घायल की हालत गंभीर होने पर उसे नागपुर रिफर कर दिया गया है. इस मामले में आरोपी अभी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.  

विजय डावर, एडीएसपी


Web Title : SHOT AT OLD RIVALRY, INJURED MEDICAL REFERRAL