सिंधी पंचायत ने लगाया रक्त जांच शिविर, 185 लोगों की हुई रक्त जांच

बालाघाट. 08 अक्टूबर को सिन्धु भवन  में पूज्य सिंधी पंचायत समिति ने जिला चिकित्सालय के सहयोग से सर्व समाज के लिए रक्त जांच शिविर का आयोजन किया. जिसमे रक्त से संबंधित काफी सारी जांच की गई. शिविर में 185 महिला एवं पुरुषों के रक्त की जांच की गई. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष भारती सुरजीत सिह ठाकुर, उपाध्यक्ष योगेश बिसेन ने शिविर में पहुंचकर शिविर में पहुंचे लोगों से चर्चा की. जनप्रतिनिधिद्वय ने आयोजन और व्यवस्थाओ की सराहना की.    शिविर का शुभारंभ भगवान झूलेलाल जी के मंदिर मंे दीप प्रज्वलित और आरती से की गई. इस दौरान भरत पुरोहित, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष अमर मंगलानी (निरंकारी),  नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष रमेश रंगलानी, अशोक बजाज, इंदर बजाज,परसराम छुटवानी, हरिराम वाधवानी,  सुभाष छाबड़ा, राजेंद्र रंगलानी, कैलाश माधवानी, जयराम वाधवानी, गोदू वाधवानी, डॉ. रमेश सेवलानी, सेवकराम ठाकुर, अनिल जैरानी, नपा सभापति वकील वाधवा, कैलाश बालचंदानी, अमन नावानी, विशाल नावानी सहित अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे.


Web Title : SINDHI PANCHAYAT ORGANISES BLOOD TEST CAMP, CONDUCTS BLOOD TESTS ON 185 PEOPLE