सिक्स-ए-साइड हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ

बालाघाट. मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग की हॉकी प्रशिक्षक  श्रीमती सुनीता सिद्दीकी ने बताया है कि 1 मई से 15 जून ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिला खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया के मार्गदर्शन में लगभग 100 खिलाड़ी हॉकी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं इन खिलाड़ियों को समर कैंप में जो भी हॉकी के गुर सिखाये गये हैं, उनके बीच आपस में सिक्स-ए-साइड हॉकी प्रतियोगिता कराई जा रही है. जिसमें शिविरार्थी बच्चांे को 13 टीमों में बांटा गया है जिसमें 6-6 खिलाड़ी एक टीम में खेल रहे है. जिसका शुभारंभ 26 मई से हो गया है और आगामी 29 मई तक प्रतियोगिता खेली जायेगी. इसी दिन प्रतियोगिता का समापन किया जायेगा.  

प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा विभाग जिला निरीक्षक दीपक गिरी गोस्वामी की उपस्थिति में किया गया. जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया. वहीं मैच में बतौर निर्णायक मोहम्मद सलीम सिद्दीकी एवं सत्यम बर्थडे थे. प्रतियोगिता शुभारभ का पहला तेजेश्वरी इलेवन एवं प्रिया इलेवन के मध्य खेला गया, जो ड्रॉ रहा. जबकि  सेकंड मैच समीर इलेवन वर्सेस अजय इलेवन के बीच खेला गया, जो भी यह ड्रॉ रहा.  


Web Title : SIX A SIDE HOCKEY TOURNAMENT BEGINS