01 किलोवाट तक के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए समाधान योजना, आज से वितरण केन्द्रो में शिविरों का आयोजन

बालाघाट. म. प्र. शासन ऊर्जा विभाग एवं पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कोरोना महामारी के दृष्टिगत 01 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के देयकों की 31 अगस्त की मूल बकाया राशि एवं अधिभार की वसूली को स्थगित किया गया था. जिसके निराकरण के लिये ‘‘समाधान योजना’’ लागू की गई है. ऐसे विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि बकाया राशि के निराकरण के लिये संभाग के सभी वितरण केंद्रो में तथा ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में आवेदन के साथ विद्युत देयक की प्रति प्रेषित कर समाधान योजना का लाभ ले. इस योजना की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है.

मप्रपूक्षेविविकंलि., बालाघाट के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर एम. ए. कुरैशी ने बताया कि समाधान योजना अन्तर्गत स्थगित राशि के भुगतान के लिए दो विकल्प उपलब्ध है, जिनमें सें किसी एक विकल्प का चयन उपभोक्ता द्वारा किया जा सकता है. विकल्प 1 के अंतर्गत स्थगित की गई मूल राशि का 60 प्रतिशत एक मुश्त भुगतान करने पर स्थगित की गई राशि में सम्मिलित 100 प्रतिशत अधिभार की राशि एवं शेष 40 प्रतिशत मूल बकाया राशि माफ की जावेगी. इसी प्रकार विकल्प 2 के अंतर्गत स्थगित की गई मूल राशि का 75 प्रतिशत, छः समान मासिक किस्तों में भुगतान करने पर स्थगित की गई राशि में सम्मिलित 100 प्रतिशत अधिभार की राशि एवं शेष 25 प्रतिशत मूल बकाया राशि माफ की जावेगी. 15 दिसंबर 2021 तक विकल्प का चयन कर आवेदन प्रस्तुत नही करने की स्थिति में स्थगित की गई मूल बकाया राशि एवं अधिभार की राशि को आगामी माह के विद्युत देयक में जोड़ दिया जावेंगा.

जिसके लिए वितरण केन्द्र पर शिविरों का आयोजन आज 24 नवंबर से प्रारंभ हो जायेगा. बालाघाट (षहर) अंतर्गत 24 एवं 26 नवंबर को शहर वितरण केन्द्र कार्यालय में, 28 नवम्बर को 33/11 के. व्ही. उपकेन्द्र मोतीनगर एवं वितरण केन्द में, सरेखा-एक अंतर्गत 24 नवंबर को वितरण केन्द्र कार्यालय में, 27 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन कोसमी एवं 29 नवंबर को 33/11 के. व्ही. उपकेन्द्र सालेटेका, वितरण केन्द्र सरेखा-2 अंतर्गत 24 नवंबर को वितरण केन्द्र कार्यालय में, 26 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन, बेहरई एवं 28 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन मोहगांव वितरण केन्द्र, रजेगांव अंतर्गत 24 नवंबर को वितरण केन्द्र कार्यालय, 27 नवंबर को ग्रा. पं. भवन खारा में तथा 29 नवंबर को ग्रा. पं. भवन नकषी में, वितरण केन्द्र किरनापुर अंतर्गत 24 नवंबर को वितरण केन्द्र कार्यालय में, 28 नवंबर को ग्रा. पं. भवन पानगांव में, 29 नवंबर को ग्रा. पं. भवन मुर्री में, वितरण केन्द, भानेगांव अंतर्गत 24 नवंबर को वितरण केन्द्र कार्यालय में, 26 नवंबर को ग्रा. पं. भवन बिनोरा में, 28 नवंबर को को ग्रा. पं. भवन टेमनी में, वितरण केन्द्र लांजी अंतर्गत 24 नवंबर को वि. के. कार्यालय में, 27 नवंबर को ग्रा. पं. भवन कलपाथरी में, 29 नवंबर को ग्रा. पं. भवन पालडोंगरी में, वितरण केन्द्र भरवेली अंतर्गत 24 नवंबर को वितरण केन्द्र कार्यालय में, 26 नवंबर को ग्रा. पं. भवन, आंवलाझरी में, 28 नवंबर को ग्रा. पं. भवन कुम्हारी में, वितरण केन्द्र हट्टा अंतर्गत 24 नवंबर को वितरण केन्द्र कार्यालय में, 28 नवंबर को ग्रा. पं. भवन खोड़सिवनी में, 29 नवंबर को ग्रा. पं. भवन मोहगांव में,  वितरण केन्द्र कारंजा अंतर्गत 24 नवंबर को वितरण केन्द्र कार्यालय में, 26 नवंबर को ग्रा. पं. भवन रिसेवाड़ा एवं 28 नवंबर को ग्रा. पं. भवन बहेला में षिविरों का आयोजन किया जा रहा है.  

Web Title : SOLUTION SCHEME FOR POWER CONSUMERS UPTO 01 KW, CAMPS ORGANIZED AT DISTRIBUTION CENTRES FROM TODAY