राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में प्रदेश को मिले 4 पदक, 6 वर्ष की त्वीशा ने जीता कांस्य

बालाघाट. कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया, मध्य प्रदेश कराते एसोसिएशन एवं कराते संघ के सचिव विनय यादव मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कराते आयोजन 21 जनवरी को श्रीमंत तुकोजीराव पंवार स्टेडियम देवास में किया गया. जिसमें मध्यप्रदेश के बालाघाट की सबसे कम 6 वर्ष आयु वर्ग में खिलाड़ी त्वीशा सोमनकर ने सबजूनियर वर्ग में कांस्य पदक, आदित्य राना ने सबजूनियर वर्ग बालक 35 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक, स्वाति पटले जूनियर 53 किलो वर्ग में सिल्वर पदक एवं बालिका सीनियर वर्ग 54 किलो में रूपाली पांचे ने पदक अर्जित किया एवं सत्यम बर्वे एवं ध्रुवांक असाटी का प्रदर्शन सराहनीय रहा. सभी खिलाड़ियों ने जिला खेल प्रशिक्षक सजिन्द्र कृष्णन के मार्गदर्शन में खेल विभाग कराते सेंटर मुलना स्टेडियम में विभागीय सुविधाएं के लाभ लेते हुए वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. सभी खिलाड़ियों ने मध्य प्रदेश एवं जिला बालाघाट एवं खेल विभाग कराते सेंटर का नाम गौरवान्वित किया. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रूप में प्रदेश भाजपा खेल  सेल अध्यक्ष श्रवण मिश्रा, विशेष अतिथि योगेश रघुवंशी के हस्ते उत्कृष्ट खिलाड़ियों को साईकिल एवं नकद पुरस्कार, सभी आफिशियल एवं कोच सम्मानित किया.

जिले के इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, समाजसेवी सुरजीत सिंह ठाकुर, जिला खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया, रोटरी क्लब ऑफ टाइगर्स अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह चंदेल, योग आयोग अध्यक्ष तपेश असाटी, प्रवक्ता अजयसिंह ठाकुर, हाकी प्रशिक्षक श्रीमती सुनीता सिद्दीकी, एथलेटिक अध्यक्ष नरेश धुवारे,कार्यालय प्रभारी केदारनाथ ठाकरे, सभी युवा समन्वयक श्रीमती ममता बिसेन, लवकुमार पटेल, श्रीमती रीना रत्नेरे, खेमलाल बरकडे, राजेश बम्बुरे, श्रीमती दिव्या सौलखे, श्रीमती रितु परते, संतोष पारधी, प्रज्ञात वासनिक ने शुभकामनाएं दी.


Web Title : STATE WON 4 MEDALS IN NATIONAL KARATE COMPETITION, 6 YEAR OLD TVISHA WON BRONZE