युवती की संदेहास्पद मौत

बालाघाट. बालाघाट अंतर्गत डोंगरबोड़ी निवासी 20 वर्षीय युवती सरिता पिता महुलाल इड़पांचे की जिला चिकित्सालय में संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई. परिजनों की मानें तो बीती 6 जनवरी की रात परिवार के सभी लोग, खाना खाने के बाद सो गये थे. रात लगभग 3. 30 बजे युवती सरिता ने तबियत ठीक नहीं होने की बात परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां कुछ देर बाद ही युवती सरिता ने दम तोड़ दिया. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि युवती की मौत की वजह क्या है. वहीं अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतिका युवती की तहरीर मिलने के बाद शव को बरामद कर 7 जनवरी की सुबह शव पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की अग्रिम जांच संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जायेगी.

Web Title : SUSPICIOUS DEATH OF YOUNG WOMAN