युवती की संदेहास्पद मौत

बालाघाट. ग्रामीण थाना अंतर्गत लिंगा निवासी 19 वर्षीय युवती की आज 13 जनवरी की रात पौन बजे जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई. युवती छाया पिता चैनलाल पांचे को खून की उल्टियां करने के बाद परिजनों ने बीती रात 9 बजे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था. पिता चैनलाल की मानें तो अचानक 12 जनवरी की शाम छाया, खून की उल्टियां कर रही थी, जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय लाया गया. हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि युवती ने ऐसा क्या खाया कि उसे खून की उल्टियां होने लगी. बहरहाल अस्पताल चौकी पुलिस ने युवती की मौत की तहरीर मिलने के बाद शव को बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. मामले की अग्रिम जांच संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जायेगी.


Web Title : SUSPICIOUS DEATH OF YOUNG WOMAN