स्वच्छता ही सेवा : एमएलबी की एनसीसी कैडेड्स ने दिया स्वच्छता का संदेश, खेल मैदान में बिखेरी पॉलीथिन को एकत्रित कर किया मैदान साफ, कैड्डेस ने दुकानदारों से कहा ना पॉलीथिन

बालाघाट. स्वच्छता संस्कार-स्वच्छता स्वभाव की थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान संचालित किया जा रहा है. जिसके तहत प्रतिदिन स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. इसी के तहत 30 सितंबर को महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय की एनसीसी अधिकारी सेकंड ऑफिसर कंचन महाजन के नेतृत्व में विद्यालय की एनसीसी कैड्डेस ने उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया. जहां पास ही लगे मेले से खेल मैदान में पसरी पॉलिथिन के कचरे को एकत्रित किया गया. इस दौरान कैड्डेस ने दुकानदारों को नो पॉलीथिन के प्रति जागरूक भी किया. इस दौरान विद्यालय प्राचार्य डॉ. मनोज जैन, शिक्षिका करूणा ठाकुर, तनुजा ठाकुर सहित कैड्डेस मौजूद थे.  

एनसीसी की सेकंड ऑफिसर कंचन महाजन ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली.  स्वच्छता ही सेवा अभियान लेफ्टिनेंट कर्नल वी. के. गुप्ता, 6 एमपी इंडिपेंडेंट कॉय एनसीसी बालाघाट के निर्देशन में  में आयोजित किया गया. रैली में कैडेट्स ने मुख्यतः सड़क किनारे दुकानें लगाने वालों को स्वच्छता का महत्व समझाया और गंदगी न फैलाने की अपील की.  कैडेट्स ने अपनी ओर से गत्ते के डस्टबिन बनाए और उन्हें दुकानदारों के बीच वितरित किया. इसके अलावा, कैडेट्स ने पोस्टर और पेंटिंग बनाकर स्वच्छता का संदेश फैलाया. इस पूरे अभियान का नेतृत्व ट्रूप कमांडर सीएचएम लोकांक्षी हनवत ने किया.  उन्होंने बताया कि यह अभियान ना केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास था, बल्कि सामुदायिक सहयोग और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम था.  


Web Title : SWACHHTA HI SEVA: MLBS NCC CADETS SPREAD MESSAGE OF CLEANLINESS, COLLECTED POLYTHENE SCATTERED IN PLAYGROUND, CLEANED THE GROUND, CADDES TOLD SHOPKEEPERS NO POLYTHENE